मोटो G पावर 50MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन बनाने वाली मोटोरोला ने नए मोटो G-सीरीज के स्मार्टफोन मोटो G पावर 5G और मोटो G 5G को लॉन्च किया है। मोटो G पावर 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट दिया गया है, जबकि मोटो G 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस है। दोनों मॉडलों में आकर्षक डिजाइन है और NFC कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ स्क्रीन हैं। ये बिक्री के लिए मोटोरोला की वेबसाइट और अमेजन पर उपलब्ध होंगे।
मोटो G पावर 5G में है 6.7 इंच की डिस्प्ले
मोटो G पावर 5G में 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
मोटो G 5G में मिलती है छोटी डिस्प्ले
मोटो G 5G में HD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले है। इसमें 18W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके रियर में 50MP का मुख्य कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का कैमरा है। मोटो G पावर 5G के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) है। मोटो G 5G की शुरुआती कीमत 199.99 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) है।