
10 दिन से कम में भारत में बिके 2.5 लाख से ज्यादा पोको M3 फोन
क्या है खबर?
भारत में बजट और मिडरेंज स्मार्टफोन्स का मार्केट काफी बड़ा है और सभी टेक कंपनियां 'वैल्यू फॉर मनी' फोन्स लाती रहती हैं।
बीते दिनों पोको ने भारत में पोको M3 लॉन्च किया है और फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू हो चुकी है।
कंपनी ने बताया कि उनके नए बजट डिवाइस ने भारत में बिक्री के कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
पोको की मानें तो 10 दिन से कम वक्त में 2.5 लाख से ज्यादा पोको M3 खरीदे गए हैं।
रिकॉर्ड
पहली सेल में चंद मिनट में खत्म हुआ स्टॉक
पोको इंडिया की मानें तो भारत में 10 दिन से कम वक्त में पोको M3 के 2,50,000 से ज्यादा यूनिट्स खरीदे जा चुके हैं।
फ्लिपकार्ट पर इस फोन की केवल एक सेल हुई है, जिसमें चंद मिनट्स में ही बजट डिवाइस आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया।
पोको M3 की दूसरी सेल 23 फरवरी को होने वाली है और लिमिटेड यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
बीते दिनों 30 लाख से ज्यादा पोको फैन्स से यह फोन खरीदने में रुचि दिखाई थी।
वजह
इतना क्यों पसंद किया जा रहा है पोको M3?
कंपनी ने नए बजट डिवाइस में पावरफुल कैमरा सेटअप, बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए हैं, जिनकी तलाश बजट फोन खरीदने वाले लगभग सभी यूजर्स को होती है।
पोको इसे 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है और इसे रेडमी 9 पावर की टक्कर में उतारा गया है।
यह फोन खरीदने वाले यूजर्स को कई कलर ऑप्शंस में से चुनने का विकल्प मिलता है और इसके दो स्टोरेज वेरियंट्स अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध हैं।
फीचर्स
ऐसे हैं पोको M3 के स्पेसिफिकेशंस
पोको के बजट डिवाइस में 6.53 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले 1080x2340 रेजॉल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है।
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 663 प्रोसेसर मिलता है और इसे दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स (6GB+64GB और 6GB+128GB) में उतारा गया है।
फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MIUI 12 पोको लॉन्चर के साथ मिलता है।
ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैटरी
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी
पोको M3 में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दो मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसकी वॉटरड्रॉप नॉच में आठ मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसे कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको यलो कलर में खरीदा जा सकता है।
पोको M3 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।