मीरा मुराती ने शुरू किया 'थिंकिंग मशीन्स लैब' नामक AI स्टार्टअप, जानिए क्या करेगी यह कंपनी
क्या है खबर?
OpenAI की पूर्व मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) मीरा मुराती ने 'थिंकिंग मशीन्स लैब' नाम से एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप शुरू किया है।
इसका मकसद ऐसे AI सिस्टम बनाना है, जो ज्यादा समझने योग्य और अनुकूलन योग्य हों। इस स्टार्टअप के जरिए मुराती और उनकी टीम AI तकनीक को बेहतर और ज्यादा उपयोगी बनाना चाहती है।
इस कंपनी के मुख्य वैज्ञानिक जॉन शुलमैन हैं, जो OpenAI के सह-संस्थापक रह चुके हैं।
उद्देश्य
थिंकिंग मशीन्स लैब का उद्देश्य और काम
यह कंपनी ऐसे AI सिस्टम बनाएगी, जो लोगों की जरूरतों के अनुसार काम कर सकें। इसका मकसद AI को विज्ञान, प्रोग्रामिंग और अन्य क्षेत्रों में उपयोगी बनाना है।
यह AI को ज्यादा सक्षम बनाने पर ध्यान देगा, जिससे यह इंसानों के साथ बेहतर तरीके से काम कर सके।
इसके अलावा, कंपनी मल्टीमॉडल सिस्टम बनाएगी, जो कई कामों में उपयोग किए जा सकें। कंपनी AI को सुरक्षित और नैतिक बनाने के लिए भी प्रयास करेगी, ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो।
योजनाएं
मुराती का करियर और भविष्य की योजनाएं
मुराती इससे पहले टेस्ला में काम कर चुकी हैं, जहां उन्होंने मॉडल एक्स कार के प्रोजेक्ट पर काम किया था।
इसके अलावा, उन्होंने OpenAI में रहते हुए ChatGPT, DALL-E और कोडेक्स जैसी AI तकनीकों को विकसित करने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
अब वे अपने नए स्टार्टअप के लिए AI के क्षेत्र में काम करने वाले बड़े विशेषज्ञों और इंजीनियरों को जोड़ने में लगी हैं। उनका उद्देश्य कंपनी को AI में नई खोजों और बड़े बदलावों का केंद्र बनाना है।