अगली खबर
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के लिए नए फाइल एक्सप्लोरर फीचर पर कर रही काम, जानिए खासियत
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Mar 13, 2023
06:58 pm
क्या है खबर?
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 11 फाइल एक्सप्लोरर के लिए एक नए गैलरी व्यू फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को तारीख के अनुसार और एक सर्च बॉक्स के माध्यम से फोटो ब्राउज करने की अनुमति देगा।
ब्लीपिंगकंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर को फाइल एक्सप्लोरर के दाहिने साइडबार से एक्सेस किया जा सकता है। इससे यूजर्स अपनी सभी तस्वीरों को एक ही स्थान पर देख सकते हैं।
फीचर
माइक्रोसॉफ्ट वॉल्यूम मिक्सर फीचर पर भी कर रही काम
गैलरी व्यू फीचर को टचस्क्रीन उपकरणों के लिए डिजाइन किया गया है। आने वाले दिनों में माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव से यूजर्स के तस्वीरों को शामिल करने के लिए भी यह फीचर जोड़ सकती है।
गैलरी व्यू फीचर के अलावा इन दिनों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के क्विक सेटिंग्स के लिए एक वॉल्यूम मिक्सर फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स जल्दी और आसानी से ऑडियो को मैनेज कर सकेंगे।