Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 यूजर्स रिकॉर्ड कर सकते हैं स्क्रीन, ऐसे इस्तेमाल करें फीचर
विंडोज 11 पर स्निपिंग टूल का उपयोग कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं (तस्वीर: माइक्रोसॉफ्ट)

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 यूजर्स रिकॉर्ड कर सकते हैं स्क्रीन, ऐसे इस्तेमाल करें फीचर

Dec 13, 2022
05:41 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 यूजर्स के लिए नया स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर लेकर आ रही है। इस नए फीचर में इन-बिल्ट स्क्रीनशॉट, इन-बिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग टूल जोड़ा जा रहा है। इस अपडेट से पहले यूजर्स स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए ज्यादातर थर्ड पार्टी टूल्स पर निर्भर थे। स्क्रीन रिकॉर्डिंग के ऑडियो को अलग से कैप्चर करने के लिए कुछ को एक अलग थर्ड-पार्टी टूल की भी आवश्यकता होती थी। हालांकि, अब स्निपिंग टूल का उपयोग कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

जानकारी

विंडोज 11 पर स्क्रीन-रिकॉर्ड कैसे करें?

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए स्निपिंग टूल ओपन करें और 'रिकॉर्ड' विकल्प चुनें। अब आप पूरी स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं या स्क्रीन के किसी एक हिस्से को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग पूरी होने पर रिकॉर्डिंग को सेव करने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकते हैं और कंटेंट को दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। बता दें, स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर वर्तमान में केवल विंडोज इनसाइडर के यूजर्स तक सीमित है।