माइक्रोसॉफ्ट इसी साल लॉन्च कर सकती है विंडोज 12, मिलेंगे ये खास फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) विंडोज 11 अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रहा है। कंपनी इसी साल विंडोज 12 को भी लॉन्च कर सकती है, लेकिन फिलहाल लॉन्च तिथि को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें बेहतर यूजर इंटरफेस, बेहतर एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट और सेटिंग्स ऐप में भी सुधार मिल सकते है। इसमें कई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है।
विंडोज 12 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
विंडोज 12 में खास AI फीचर्स मिलेंगे, जिसमें कंपनी एक नया को-पायलट, रियल टाइम वीडियो ट्रांसलेशन, टाइमलाइन क्रिएशन और अलग-अलग भाषा में प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने की सुविधा दे सकती है। विंडोज 12 में फ्लोटिंग टास्कबार, टॉप-डिस्प्ले सिस्टम आइकन और मौसम विजेट जैसे बदलाव मिलेंगे। इसमें पुन: डिजाइन किया गया Ul मैकOS या कुछ लिनक्स वितरणों जैसा हो सकता है। आगमी OS में नया ऊर्जा दक्षता फीचर मिल सकता है, जिससे डिवाइस की बैटरी लंबी चलेगी।
इन फीचर्स के मिलने की भी है उम्मीद
कंपनी मॉड्यूलर डिस्टिक कोर्ट पर काम कर रही है और विंडोज 11 को वह ऐसे फीचर के साथ पेश करेगी, जिससे यूजर्स हल्के हार्डवेयर वाले डिवाइस पर भी इसे इंस्टॉल कर सकेंगे। हल्के हार्डवेयर को सपोर्ट करने से बड़ी संख्या में यूजर्स विंडोज 12 का आसानी से उपयोग कर पाएंगे। कंपनी विंडोज 12 में 32-बिट आर्म ऐप्स के लिए सपोर्ट बंद कर सकती है। इसमें नई लॉक स्क्रीन और एक उन्नत नोटिफिकेशन सेंटर शामिल हो सकता है।