माइक्रोसाॅफ्ट का आउटलुक हुआ डाउन, यूजर्स को हुई परेशानी
क्या है खबर?
दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की लोकप्रिय सर्विस माइक्रोसॉफ्ट 365 में तकनीकी खराबी की जानकारी सामने आई है। इससे हजारों यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक इस्तेमाल करने में परेशानी हुई है।
अब इस तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है। कंपनी का कहना है कि एक कोड में बदलाव के कारण प्रॉब्लम आ गई थी, जिसे सुलझा लिया गया है।
आउटलुक को सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को उपलब्ध कराती हैं। कई लोग निजी इस्तेमाल के लिए भी इसका उपयोग करते हैं।
शिकायत
हजारों यूजर्स ने की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार दोपहर गड़बड़ी दिखनी शुरू हुई। लोगों ने डाउनडिटेक्टर पर अपनी शिकायत दर्ज कराईं, जो कुछ ही देर में हजारों में पहुंच गईं।
गड़बड़ी शुरू होने के आधे घंटे के भीतर इस पर 37,000 हजार शिकायतें रिपोर्ट की जा चुकी थीं।
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट को सामने आना पड़ा और उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि वो समस्या की जांच कर रहे हैं। परेशानी की वजह एक कोड था, जिसे ठीक कर दिया गया।
परेशानी
यूजर्स को हुई ये परेशानी
माइक्रोसॉफ्ट का आउटलुक ईमेल भेजने का एक प्रमुख जरिया है और सर्विस प्रभावित होने से नौकरीपेशा लोगों को परेशान हो गई।
यूजर्स को आउटलुक क्रैश होने, अथॉन्टिकेटर ऐप से लॉग-इन करने जैसी समस्याएं झेलनी पड़ी थी।
कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि वह अपने अकाउंट से लॉग-आउट हो गए। एक यूजर ने बताया कि उसने अपना पासवर्ड 3 बार बदला, लेकिन वह सर्विस इस्तेमाल नहीं कर पा रहा।
आउटलुक के अलावा माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स यूजर्स को भी परेशानी हुई।