
माइक्रोसॉफ्ट खुद का मोबाइल गेम स्टोर लॉन्च करने की बना रही योजना
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट एंड्रॉयड और आईफोन स्मार्टफोन के लिए खुद का मोबाइल गेम स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, अगर रेगुलटर्स ने एक्टिविजन ब्लिजार्ड के 75 अरब डॉलर (लगभग 6,193 अरब रुपये) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी तो कंपनी अगले साल इसे शुरू कर सकती है।
माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग हेड फिल स्पेंसर के अनुसार, यूरोपीय संघ (EU) का डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) कंपनी को अपने मोबाइल ऐप स्टोर की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में मदद करेगा।
गेमिंग
माइक्रोसॉफ्ट की नजर गेमिंग उद्योग पर
गेमिंग एक बड़ा उद्योग है, जिसके दुनियाभर में लगभग 2.8 अरब उपभोक्ता हैं, और इसके 2030 तक 4.5 अरब तक बढ़ने की उम्मीद है।
माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि इन उपभोक्ताओं में सबसे बडी हिस्सेदारी स्मार्टफोन पर गेम खेलने वालों की है।
एक्टिविजन ब्लिजार्ड का अधिग्रहण इस बाजार में जगह बनाने की दिशा में कंपनी का महत्वपूर्ण कदम है।
बता दें, अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) ने एक्टिविजन ब्लिजार्ड को प्राप्त करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा दायर किया है।