माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 को नहीं उपलब्ध कराएगी बड़ा अपडेट, अब विंडोज 11 पर करना होगा अपग्रेड
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 22H2 लाइन का अंतिम वर्जन है। इसका मतलब है कि विंडोज 10 यूजर्स को अब कोई बड़ा अपडेट नहीं मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 14 अक्टूबर, 2025 तक ही केवल सिक्योरिटी पैच और बग फिक्स के लिए अपडेट उपलब्ध कराएगी। ऐसे में अगर आप सुरक्षित तरीके से अपने कंप्यूटर का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको विंडोज 11 पर अपग्रेड करना चाहिए।
विंडोज 11 के लिए क्या है सिस्टम रिक्वायरमेंट?
विंडोज 11 पर अपग्रेड करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपका डिवाइस अपग्रेड के लिए सभी जरूरी रिक्वायरमेंट को पूरा करता है या नहीं। इस अपग्रेड के लिए आपके डिवाइस में 64-बिट प्रोसेसर, डुअल कोर या उससे अधिक कोर के साथ 1 गीगाहर्ट्ज या उससे तेज स्पीड वाला प्रोसेसर होना चाहिए। सिस्टम में कम से कम 4GB मेमोरी और 64GB स्टोरेज होना चाहिए। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक आकर्षक यूजर इंटरफेस समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।