Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट इस साल मई में स्काइप को कर सकती है बंद
स्काइप को बंद कर सकती है माइक्रोसॉफ्ट (तस्वीर: अनस्प्लैश)

माइक्रोसॉफ्ट इस साल मई में स्काइप को कर सकती है बंद

Feb 28, 2025
06:09 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप इस साल बंद हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट मई से इसे पूरी तरह बंद करने की योजना बना रही है और यूजर्स को अपनी कॉल और चैट के लिए टीम्स पर शिफ्ट होने का सुझाव दे रही है। पिछले कुछ महीनों से माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था। दिसंबर में, उसने स्काइप नंबरों के लिए क्रेडिट बेचना भी बंद कर दिया था।

वजह

स्काइप की लोकप्रियता क्यों घटी? 

स्काइप को 2003 में लॉन्च किया गया था और यह सबसे लोकप्रिय VOIP प्लेटफॉर्म में से एक था। 2011 में, माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 8.5 अरब डॉलर (लगभग 740 अरब रुपये) में खरीदा और इसे विंडोज, एक्सबॉक्स और अन्य प्रोडक्ट्स से जोड़ने की कोशिश की। हालांकि, समय के साथ जूम और गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म ने इसे पीछे छोड़ दिया। माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किए, लेकिन यह जरूरतों को पूरा करने में असफल रहा।

ध्यान

माइक्रोसॉफ्ट अब टीम्स पर दे रही ध्यान

माइक्रोसॉफ्ट अब अपनी नई सर्विस टीम्स पर फोकस कर रही है, जो बिजनेस और ऑफिस यूजर्स के लिए ज्यादा उपयोगी है। स्काइप की तकनीक का इस्तेमाल करके ही टीम्स को विकसित किया गया और अब यह ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। माइक्रोसॉफ्ट अपने सभी यूजर्स को धीरे-धीरे टीम्स पर शिफ्ट कर रही है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि स्काइप जल्द ही पूरी तरह बंद हो सकता है।