
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के लिए पेश किया नया लॉन्चर कमांड पैलेट, जानिए क्या हाेगा फायदा
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के लिए अपने पावरटॉयज रन लॉन्चर का अपडेटेड वर्जन पेश किया है, जिसे अब कमांड पैलेट कहा जाता है। यह नया सॉफ्टवेयर कमांड, ऐप और डेवलपमेंट टूल्स तक त्वरित पहुंच प्रदान करता है।
सॉफ्टवेयर निर्माता ने मूल रूप से विंडोज 10 के लिए अपने पावरटॉयज रन लॉन्चर को लगभग 5 साल पहले लॉन्च किया था।
यह नया वर्जन ऐप, फोल्डर और फाइल सर्च करने, गणना करने, सिस्टम कमांड निष्पादित करने जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
उपलब्धता
इन यूजर्स के लिए लक्षित है यह सॉफ्टवेयर
कमांड पैलेट को पावरटॉयज ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और अब यह पावर यूजर्स और डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होगा।
यह आपको विंडोज कमांड तक पहुंचने या कमांड प्रॉम्प्ट और शेल शॉर्टकट लॉन्च करने देता है।
इसके साथ ही यह वेबसाइट खोलने, तेजी से वेब सर्च और फोल्डर और फाइल्स को तेजी से सर्च करने की क्षमता भी देता है। ये क्षमताएं आमतौर पर स्पॉटलाइट या अल्फ्रेड जैसे इंटरफेस का हिस्सा हैं।
सुधार
इन फीचर्स में हुआ सुधार
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पुराने विंडो वॉकर पावरटॉय को भी कमांड पैलेट में जोड़ दिया है, जिससे खुली हुई विंडो के बीच आसानी से पहुंच संभव हो गई है।
कमांड पैलेट का सबसे खास हिस्सा इसकी पूर्ण अनुकूलन क्षमता है, जो एक्सटेंशन सपोर्ट से मिलती है।
यह यूजर्स को डिफॉल्ट रूप से दिए जाने वाले कमांड और सुविधाओं के अलावा अन्य कमांड और सुविधाएं जोड़ने की अनुमति देगा, जिससे टूल की क्षमताएं काफी बढ़ जाएंगी।