
माइक्रोसाॅफ्ट ने मोबाइल और विंडोज के लिए पेश किया कोपायलट, मिलेगी AI की सहायता
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट अपने कोपायलट विजन फीचर को विंडोज और मोबाइल में पेश किया है। पिछले साल लाया गया यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट अभी तक एज वेबपेज तक ही सीमित था।
अब यह मोबाइल कैमरे से वीडियो का विश्लेषण करने में सक्षम होगा, जिससे AI असिस्टेंट पौधों को स्वस्थ रखने या घर को सजाने जैसी सलाह देने में सक्षम होगा।
दिग्गज टेक कंपनी यह फीचर iOS और एंड्रॉयड के बाद जल्द ही यह सुविधा विंडोज में पेश करेगी।
बदलाव
विंडोज को किया अपडेट
विंडोज पर कोपायलट ऐप को आपके कंम्यूटर पर कोपायलट विजन को सपोर्ट करने के लिए अपडेट किया जा रहा है।
इससे माइक्रोसॉफ्ट के AI असिस्टेंट को एडोब फोटोशॉप सुविधाओं का उपयोग करने या आपके द्वारा देखे जा रहे फोटो और वेबपेज का विश्लेषण करने जैसे काम करने की सुविधा मिलती है।
यह कोपायलट प्लस कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट के रिकॉल फीचर से अलग है। कोपायलट विजन माइक्रोसॉफ्ट टीम्स कॉल में किसी ऐप या पूरे डेस्कटॉप को स्क्रीन शेयर करने जैसा है।
उपलब्धता
विंडोज में कब होगा उपलब्ध?
विंडोज पर कोपायलट विजन अगले सप्ताह विंडोज इनसाइडर के लिए उपलब्ध होगा। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि परीक्षण पूरा होने के बाद इसे बड़े पैमाने पर रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी कोपायलट को कई नई सुविधाओं के साथ अपडेट भी कर रही है। AI असिस्टेंट अब मेमोरी, पर्सनलाइजेशन, वेब-आधारित क्रियाएं, पॉडकास्ट निर्माण, गहन शोध और कई सुविधाओं को सपोर्ट करता है।
यह यूजर्स को AI के साथ आवाज के माध्यम से संवाद करने की सुविधा देता है।