
माइक्रोसॉफ्ट पर नए अकाउंट्स बनाने वालों को नहीं होगी पासवर्ड की जरुरत, शुरू हुई यह सुविधा
क्या है खबर?
सालों तक पासवर्ड रहित लॉग-इन का सपोर्ट करने वाली माइक्रोसॉफ्ट अब सभी नए अकाउंट के लिए इसे डिफॉल्ट कर दिया है।
नए यूजर्स के पास अपना अकाउंट बनाते समय चुनने के लिए कई पासवर्ड रहित विकल्प- पासकी, पुश नोटिफिकेशन और सेफ्टी-की होंगे और उन्हें आगे चलकर पासवर्ड सेट करने की आवश्यकता नहीं होगी।
मौजूदा यूजर्स के पास अपनी सेटिंग में एक नया विकल्प भी होगा, जो उन्हें अपने अकाउंट से पासवर्ड अनलिंक करने और हटाने की सुविधा प्रदान करेगा।
फायदा
सेटिंग में बदलाव करने की नहीं रहेगी आवश्यकता
माइक्रोसॉफ्ट बैकएंड अब ऑटोमैटिक रूप से यूजर्स की सबसे सुरक्षित प्रमाणीकरण विधि का चयन और सक्षम करेगा।
इसका मतलब है कि मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) विधि या पासकी सेट करने से यूजर डैशबोर्ड सेटिंग पर जाने के बिना ही यह ऑटोमैटिक रूप से डिफॉल्ट हो जाएगा।
यह बदलाव कंपनी के मार्च में यूजर ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के लिए एक नया UI और UX शुरू करने के बाद आया है, जो विंडो हेलो और पासकी जैसे पासवर्ड रहित समाधानों को प्राथमिकता देता है।
कारण
इस कारण उठाया कदम
दिग्गज टेक कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ सालों से पासवर्ड उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं और वह हर सेकेंड 7,000 से ज्यादा पासवर्ड अटैक देख रही है, जो 2023 के आंकड़ों से लगभग दोगुना है।
कई अन्य सुरक्षा फर्मों की हालिया रिपोर्टों के अनुसार, पासवर्ड-स्प्रेइंग या ब्रूट-फोर्स अटैक से जुड़े अकाउंट समझौता कई कंपनियों के लिए सुरक्षा उल्लंघनों का एक प्रमुख स्रोत बना हुआ है।
इस कारण पासवर्ड रहित समाधान पेश किए गए हैं।