माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला अगले महीने आएंगे भारत, स्टार्टअप्स से कर सकते हैं मुलाकात
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला अगले महीने भारत आ रहे हैं। उनका यह सालाना दौरा 7-8 फरवरी को होगा और इसकी थीम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इसकी संभावनाएं हैं। कुछ हफ्ते पहले माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और साउथ एशिया के प्रमुख पुनीत चंडोक ने कंपनी को भेजे आंतरिक मेल में कहा था कि नडेला की यह दौरा देश में अवसरों को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी को लागू करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।
इन स्टार्ट-अप्स के साथ मुलाकात करेंगे नडेला
मनीकंट्रोल के अनुसार, AI स्टार्टअप लाइटस्पीड, भाविश अग्रवाल का AI स्टार्टअप कृत्रिम और कुछ अन्य स्टार्टअप मुंबई और बेंगलुरु में नडेला से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि किन-किन स्टार्टअप्स को मुलाकात के लिए बुलाया गया है। बता दें कि नडेला पिछले साल 4 दिनों के भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप्स, डेवलपर्स, गैर-सरकारी संस्थानों और छात्रों से मुलाकात की थी।
मोदी ने AI को लेकर की थी नडेला से बातचीत
पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर गए थे। इस दौरान उन्होंने नडेला समेत ऐपल के टिम कुक और गूगल के सुंदर पिचई आदि टेक जगत के दिग्गज नामों से मुलाकात की थी। नडेला और मोदी की मुलाकात के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा था कि दोनों के बीच भारतीयों के जीवन को सुधारने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शक्ति पर चर्चा हुई थी। माइक्रोसॉफ्ट भारतीय टेक्नोलॉजी के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है।