
माइक्रोसॉफ्ट अपने इंजीनियर्स पर AI से कोडिंग का बढ़ा रही दबाव- रिपोर्ट
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट अपने इंजीनियरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कोड लिखने के लिए कह रही है।
द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष जेफ हुल्स ने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि वे OpenAI के चैटबॉट की मदद लें।
यह टूल अब उनके लिखे गए कोड का लगभग आधा हिस्सा खुद तैयार करता है। इससे कंपनी में AI से बने कोड की मात्रा में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो पहले केवल 20-30 प्रतिशत थी।
छंटनी
बढ़ते AI प्रयोग के बीच इंजीनियरों की छंटनी
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की, जिसमें इंजीनियर सबसे अधिक प्रभावित हुए।
इस छंटनी में हुल्स की टीम के भी एक दर्जन से ज्यादा इंजीनियर हटाए गए। यह वही टीम थी, जिसे AI का उपयोग सिखाया गया था, ताकि काम में तेजी लाई जा सके।
अब यह सवाल उठ रहा है कि कहीं AI से काम कराने की नीति तो इनकी नौकरी जाने का कारण नहीं बन गई? इससे कर्मचारियों में डर और नाराजगी बढ़ी है।
उत्पादकता
उत्पादकता के नाम पर AI का बढ़ता उपयोग
टेक कंपनियों के CEO लगातार दावा कर रहे हैं कि AI के जरिए कोडिंग में बड़ी उत्पादकता देखी जा रही है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले 50 वर्षों से तकनीकी उत्पादकता को सटीक तरीके से मापना कठिन रहा है।
अगर इंजीनियरों को मजबूरी में AI का इस्तेमाल करना पड़ रहा है और फिर उन्हें ही निकाला जा रहा है, तो यह एक गंभीर स्थिति है। इससे सवाल उठ रहा है कि AI का लाभ किसे मिल रहा है।