
माइक्रोसॉफ्ट नोटपैड में जोड़ रही AI टेक्स्ट समरी फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के नोटपैड ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से टेक्स्ट का सारांश बनाने की सुविधा जोड़ी है।
नया AI टेक्स्ट समरी फीचर विंडोज इनसाइडर के कैनरी और डेव चैनलों में जारी किया गया है। अब यूजर टेक्स्ट को हाइलाइट करके, राइट-क्लिक करके या Ctrl+M शॉर्टकट से उसका छोटा सारांश बना सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट पहले से नोटपैड में रीराइट टूल का परीक्षण कर रही थी। यह नया अपडेट यूजर्स को लंबे टेक्स्ट को जल्दी समझने में मदद करेगा।
टूल
नया 'ड्रा एंड होल्ड' टूल भी आया
AI सारांश के अलावा, नोटपैड में हाल में बंद की गई फाइल्स को देखने का ऑप्शन जोड़ा जा रहा है।
इसके साथ ही, स्निपिंग टूल में 'ड्रा एंड होल्ड' नाम की एक नई सुविधा आई है। जब यूजर लाइन, तीर, या कोई आकृति बनाएंगे और कर्सर को थोड़ा दबाए रखेंगे, तो वह सीधी हो जाएगी।
यह फीचर ऐपल के टूल की तरह ही काम करेगा और स्क्रीनशॉट एडिटिंग को आसान बना देगा।
काम
AI सारांश फीचर कैसे करेगा काम?
नोटपैड का AI टेक्स्ट को पढ़कर उसका छोटा सारांश तैयार करेगा। यूजर सारांश की लंबाई को अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं।
यह सुविधा सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉगिन करने के बाद ही मिलेगी। अगर यूजर चाहें तो सेटिंग में जाकर इसे बंद भी कर सकते हैं।
इस अपडेट से नोटपैड पहले से ज्यादा स्मार्ट और उपयोगी हो गया है, जिससे यूजर्स को टेक्स्ट जल्दी समझने और काम आसान करने में मदद मिलेगी।