
Mi 10i बना भारत का टॉप 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
टेक कंपनी शाओमी ने बताया है कि Mi 10i शिपमेंट्स के मामले में भारत का नंबर 1 स्मार्टफोन बन गया है।
कंपनी ने IDC इंडिया के मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर कि रिपोर्ट को आधार बनाया है।
Mi 10i को भारतीय मार्केट में जनवरी में Mi 10 और Mi 10 प्रो के टोन्ड डाउन वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था।
डिवाइस के क्वॉड कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलता है।
टॉप फोन
ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारी
शाओमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि Mi 10i भारत का नंबर 1 5G स्मार्टफोन बना है।
यह डिवाइस नवंबर में चीन में लॉन्च रेडमी नोट 9 प्रो 5G का रीब्रैंडेड वर्जन है।
IDC ने इस बात की पुष्टि की है कि स्मार्टफोन की लीडरशिप पोजीशन जनवरी, 2021 में हुए शिपमेंट पर आधारित है।
हालांकि, मार्केट रिसर्च फर्म ने 5G डिवाइस के शिपमेंट से जुड़े आंकड़े नहीं बताए हैं।
कीमत
20,999 रुपये से शुरू है कीमत
भारत में शाओमी ने Mi 10i की कीमत कम रखी है और यह सबसे सस्ता 108 मेगापिक्सल वाला 5G स्मार्टफोन है।
6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है।
इसके अलावा दूसरे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
तीसरे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फीचर्स
120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
Mi 10i में 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम दी गई है।
128GB तक स्टोरेज के अलावा डिवाइस में 5G और 4G LTE कनेक्टिविटी मिलती है।
डिवाइस में 4,850mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा
108 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप
डिवाइस में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
इसके अलावा सेटअप में 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Mi 10i के कैमरा में नाइट मोड और AI ब्यूटिफाइ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।