Page Loader
मेटा करेगी स्केल AI में 84,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए क्या है मंशा 
मेटा स्टार्टअप कंपनी स्केल AI में अरबो डॉलर का निवेश करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा करेगी स्केल AI में 84,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए क्या है मंशा 

Jun 08, 2025
02:07 pm

क्या है खबर?

मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप स्केल AI में अरबों डॉलर का निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार, वित्तपोषण का मूल्य 10 अरब डॉलर (लगभग 84,000 करोड़ रुपये) से अधिक हो सकता है, जिससे यह अब तक की सबसे बड़ी निजी कंपनी फंडिंग में से एक बन जाएगी। सौदे की शर्तें अभी तय नहीं हुई हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इस बारे में दोनों की कंपनियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

बड़ा निर्णय 

स्केल AI में निवेश कंपनी का बड़ा कदम

यह मेटा का अब तक का सबसे बड़ा बाहरी AI निवेश होगा और कंपनी के लिए एक बड़ा कदम होगा। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी अब तक अपनी AI तकनीक में सुधार करने के लिए ज्यादातर अपने इन-हाउस रिसर्च और ज्यादा खुली विकास रणनीति पर निर्भर रही है। इस बीच, इस तकनीक में दूसरी कंपनियां जैसे- माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में, अमेजन और अल्फाबेट ने एंथ्रोपिक में अरबों डॉलर का निवेश किया है।

फायदा 

निवेश का क्या होगा फायदा?

स्केल AI माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI को मशीन-लर्निंग मॉडल को प्रशिक्षित करने में मदद करने के लिए डाटा लेबलिंग सर्विसेज प्रदान करती है। मेटा अपने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के AI चैटबॉट को विकसित करने में स्केल AI का सहयोग ले सकती है। इसके अलावा स्केल और मेटा रक्षा तकनीक में रुचि रखती हैं। कंपनी ने डिफेंस लामा नामक एक कार्यक्रम पर स्केल के साथ साझेदारी की है और फंड का उपयोग इसके विकास में हो सकता है।