मेटा के अगले VR हेडसेट अक्टूबर में लॉन्च होंगे, CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि कंपनी के अगले वर्चुअल रिएलिटी (VR) हेडसेट्स अक्टूबर में लॉन्च होंगे। The Verge के मुताबिक, जोइ रोगन के पॉडकास्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि इस हेडसेट को कंपनी के एनुअल कनेक्ट इवेंट के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। मार्क ने कहा, "अक्टूबर में लॉन्च होने जा रहे अगले डिवाइस का हिस्सा बनाने के लिए हमारे पास कई फीचर्स हैं।" नए हेडसेट्स को मौजूदा क्वेस्ट का अपग्रेड माना जा रहा है।
रियल-टाइम में दिखेंगे चेहरे के हाव-भाव
मार्क ने बताया कि आंखों और चेहरे की ट्रैकिंग के साथ नए सोशल ऑप्शंस यूजर्स को मिलेंगे। उन्होंने कहा, "यूजर्स को वर्चुअल रिएलिटी में आई-कॉन्टैक्ट करने की क्षमता मिल जाएगी।" फीचर्स का जिक्र करते हुए जुकरबर्ग ने बताया, "जिस तरह आपका चेहरा ट्रैक किया जाएगा, वैसा ही अवतार के साथ भी होगा। यानी कि अगर यूजर मुस्कुराता है, चेहरे पर भावनाएं दिखाता है, तो यही हाव-भाव रियल-टाइम में उसके अवतार के चेहरे पर भी दिखेंगे।"
नए हेडसेट के साथ बेहतर होगा वर्चुअल अवतार
वर्चुअल दुनिया में कदम रखने के लिए सबसे पहले यूजर्स को उनके अवतार बनाने पड़ते हैं। ये अवतार उनकी असली पहचान का एनिमेटेड रूप होते हैं और वर्चुअल दुनिया को महसूस करने में मदद करते हैं। मेटा का दावा है कि नए हेडसेट इस प्रक्रिया को आसान बना देंगे और यूजर के अवतार को बेहतर बनाएंगे। आंखों और चेहरे को ट्रैक करते हुए हेडसेट्स की मदद से बेहतर वर्चुअल रिएलिटी अनुभव यूजर्स को दिया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों मार्क जुकरबर्ग ने डिजिटल अवतार्स के लिए एक डिजाइनर क्लोदिंग स्टोर लॉन्च किया है। 'मेटा अवतार्स स्टोर' में यूजर्स को उनके वर्चुअल अवतार के लिए अलग-अलग ब्रैंड्स के फैशनेबल आउटफिट चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
महंगा हो सकता है मेटा का नया VR हेडसेट
सोशल मीडिया कंपनी ने हेडसेट का कोडनेम 'प्रोजेक्ट कैम्ब्रिया' सामने आया है और इसके मौजूदा क्वेस्ट हेडसेट के मुकाबले कहीं ज्यादा महंगे होने की उम्मीद है। क्वेस्ट हेडसेट की कीमत हाल ही में बढ़ाई गई है और इसे 399 डॉलर (करीब 32,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह भी संभव है कि ज्यादा कीमत पर नए VR हेडसेट लॉन्च करने के बाद मेटा मौजूदा क्वेस्ट वियरेबल की कीमत में कटौती करे।
ऐपल के AR/VR हेडसेट लॉन्च में अभी वक्त
ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा है कि कंपनी अपने ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) और वर्चुअल रिएलिटी (VR) हेडसेट को इस साल लॉन्च नहीं करेगी। मिक्स्ड रिएलिटी (AR और VR) हेडसेट कहे जा रहे इस डिवाइस को कैलिफोर्निया की टेक कंपनी साल 2023 में मार्केट में उतार सकती है। कुओ ने अपने ट्वीट्स में बताया है कि साल 2022 की तीसरी तिमाही में ये हेडसेट अपने टेस्टिंग फेज में पहुंचेंगे, जिसके बाद इनका फाइनल लॉन्च होगा।
कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियां इसके लिए जिम्मेदार
ऐपल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट्स के लॉन्च में देर के लिए कुओ ने चीन के शंघाई में कोविड-19 संक्रमण के चलते लगाई गईं पाबंदियों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा मौजूदा चिप शॉर्टेज भी कंपनी की ओर से नया डिवाइस रिलीज ना किए जाने की वजह हो सकता है, जिसने स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइसेज के मार्केट को बुरी तरह प्रभावित किया है। साथ ही ऐपल अपना नया डिवाइस मार्केट में लाने से पहले पूरा वक्त लेना चाहेगी।