मेटा AI डाटा सेंटर कैंपस बनाने पर खर्च कर सकती है करीब 17 लाख करोड़ रुपये
क्या है खबर?
मेटा अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) परियोजनाओं के लिए बड़ा डाटा सेंटर कैंपस बनाने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस डाटा सेंटर कैंपस की लागत 200 अरब डॉलर (लगभग 17.40 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा हो सकती है। यह सेंटर लुइसियाना, व्योमिंग और टेक्सास में बनने की संभावना है।
हालांकि, मेटा प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि कंपनी पहले से तय 65 अरब डॉलर (लगभग 5.6 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा खर्च नहीं करेगी।
निवेश
AI पर बड़ी टेक कंपनियों का निवेश
माइक्रोसॉफ्ट वित्त वर्ष 2025 में अपने डाटा सेंटर पर 80 अरब डॉलर (लगभग 6.9 लाख करोंड रुपये) खर्च करेगा, जबकि अमेजन 75 अरब डॉलर (लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये) से अधिक निवेश करेगी।
ऐपल ने अमेरिका में 500 अरब डॉलर (लगभग 43.50 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की है, जिससे AI इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाएगा।
OpenAI और सॉफ्टबैंक मिलकर एक नई कंपनी बना रहे हैं, जो अगले 4 साल में लगभग 43,000 अरब रुपये खर्च करेगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर
भारत में भी AI इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 अरब डॉलर (लगभग 260 अरब रुपये) निवेश की घोषणा की है।
यह निवेश AI से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों और डाटा सेंटर के विस्तार में काम आएगा। जनवरी में भारत दौरे के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने इस योजना की जानकारी दी थी।
दुनियाभर में टेक कंपनियां AI पर भारी निवेश कर रही हैं, ताकि इस तकनीक को और उन्नत बनाया जा सके।