
मेटा ने लॉन्च किया नया लामा AI मॉडल, मेटा AI के मासिक यूजर्स हुए 60 करोड़
क्या है खबर?
मेटा ने अपना नया AI मॉडल लामा 3.3 लॉन्च किया है, जिसमें 70 अरब पैरामीटर हैं।
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि यह बड़े मॉडल जितना अच्छा काम करता है, लेकिन ज्यादा तेज और किफायती है।
यह मॉडल मेटा के लामा सिस्टम को और ज्यादा उपयोगी बनाएगा। साथ ही, यह डेवलपर्स को मेटा के ओपन सोर्स AI सिस्टम पर आसानी से काम करने की सुविधा देगा।
यूजर्स
60 करोड़ हुए मेटा AI के यूजर्स
मेटा AI का अब 60 करोड़ लोग हर महीने इस्तेमाल कर रहे हैं। जुकरबर्ग का कहना है कि लामा मॉडल 65 करोड़ बार डाउनलोड हुआ है, जो इसे सबसे लोकप्रिय बनाता है।
मेटा ने अपने AI टूल्स को ओपन सोर्स किया है, ताकि डेवलपर्स आसानी से इसका उपयोग कर सकें।
कंपनी लुइसियाना में नया डाटा सेंटर बना रही है और अंडरसी केबल प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। मेटा ऐप्स में AI फीचर्स जोड़कर इसे और उपयोगी बना रही है।
खर्च
AI पर भारी खर्च कर रही मेटा
मेटा लामा AI मॉडल को ट्रेनिंग देने में भारी खर्च कर रही है। कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा एनवीडिया GPU खरीदे हैं, जिससे इसके कंप्यूटिंग संसाधन xAI जैसी प्रतिस्पर्धा को टक्कर दे रहे हैं।
इससे मेटा खर्च 2024 की दूसरी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 8.5 अरब डॉलर (लगभग 719 अरब रुपये) हो गया, जो पिछले साल 6.4 अरब डॉलर (लगभग 541 अरब रुपये) था। मेटा अब लामा 4 को ट्रेन करने के लिए कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ा रही है।