मेटा ने रे-बैन स्मार्ट चश्मे का नया जेन 2 मॉडल किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
मेटा ने आज रे-बैन स्मार्ट ग्लासेस का नया जेन 2 मॉडल लॉन्च किया है। ये ग्लासेस बेहतर बैटरी और 3K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह ओकले HSTN स्मार्ट चश्मे जैसी क्षमता देते हैं। इन्हें रे-बैन मेटा जेन 2 कहा गया है। नए मॉडल में डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन फीचर ज्यादा उन्नत हैं। इन्हें आज से ऑर्डर किया जा सकता है और यह पुराने मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है।
बैटरी
बैटरी में बड़ा सुधार
नए मेटा रे-बैन चश्मे की बैटरी पहले से दोगुनी चलती है। एक बार चार्ज करने पर यह 8 घंटे तक काम करते हैं, जबकि पुराने मॉडल की बैटरी 4 घंटे चलती थी। चार्जिंग केस भी तेज है और 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है। पहले यह 22 मिनट लेता था। केस अब 48 घंटे की अतिरिक्त बैटरी देता है, जो पुराने केस की 32 घंटे की क्षमता से कहीं बेहतर है।
कैमरा
कैमरा और वीडियो फीचर
इन ग्लासेस में कैमरे की गुणवत्ता भी बढ़ाई गई है। यह 30fps पर 3K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके साथ ही 30fps पर 1440p और 60fps पर 1200p वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है। हर वीडियो 3 मिनट तक रिकॉर्ड होगा। मेटा इस साल के अंत तक हाइपरलैप्स और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी जोड़ेगा। ये सभी नए विकल्प कंपनी के अन्य एआई चश्मों में भी उपलब्ध होंगे।
ऑडियो
ऑडियो और भाषा सुविधा
मेटा ने 'कन्वर्सेशन फोकस' नाम का एक नया ऑडियो फीचर दिया है। यह आपके सामने बात कर रहे व्यक्ति की आवाज को साफ और तेज करता है। इसके अलावा, कंपनी ने लाइव ट्रांसलेशन को और बेहतर बनाया है। अब जर्मन और पुर्तगाली भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा। इस कारण अलग-अलग भाषाओं में बात करना आसान होगा। ये नई सुविधाएं स्मार्ट चश्में पसंद करने वाले यूजर्स को और आकर्षित करती हैं।
कीमत
कीमत और उपलब्धता
रे-बैन मेटा जेन 2 ग्लासेस वेफेरर, स्काईलर और हेडलाइनर स्टाइल में खरीदे जा सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 379 डॉलर (लगभग 33,000 रुपये) रखी गई है। पहली पीढ़ी के ग्लासेस भी 299 डॉलर (लगभग 26,000 रुपये) से शुरू होकर बाजार में बिकते रहेंगे। नए मॉडल का डिजाइन पुरानी तरह का ही है, लेकिन बैटरी और फीचर ज्यादा बेहतर हैं। यह अपग्रेड खासकर उन लोगों के लिए है जो लंबी बैटरी और आधुनिक तकनीक चाहते हैं।