
मेटा ने हाइपरस्केप तकनीक किया लॉन्च, असली दुनिया को वर्चुअल रूप में बदल सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
मेटा ने अपने कनेक्ट डेवलपर सम्मेलन में नए स्मार्ट ग्लासों के साथ मेटावर्स अपडेट भी पेश किए। सबसे बड़ा एलान हाइपरस्केप का लॉन्च था। यह डेवलपर्स और क्रिएटर्स को वर्चुअल रियलिटी में बेहद असली दिखने वाले डिजिटल स्पेस बनाने की सुविधा देता है। अब क्वेस्ट डिवाइस वाले लोग कुछ ही मिनटों में अपने कमरे को स्कैन कर उसे डिजिटल प्रतिकृति में बदल सकते हैं। यह सुविधा अभी अर्ली एक्सेस में शुरू हुई है और धीरे-धीरे सभी तक पहुंचेगी।
प्रक्रिया
कैप्चर और एक्सेस प्रक्रिया
हाइपरस्केप कैप्चर के जरिए किसी कमरे को स्कैन करने में कुछ मिनट लगते हैं, लेकिन उसका पूरा रेंडर तैयार होने में कई घंटे लग सकते हैं। शुरुआत में यूजर्स अपने बनाए स्पेस में दूसरों को आमंत्रित नहीं कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि आगे चलकर निजी लिंक के जरिए यह विकल्प मिलेगा। इस तकनीक का उपयोग पहले ही कुछ खास दुनियाओं में किया गया है, जैसे गॉर्डन रामसे का किचन और चांस द रैपर का हाउस ऑफ किक्स।
डिवाइस
उपयोग और डिवाइस
हाइपरस्केप को पहले पिछले साल डेमो के रूप में दिखाया गया था। इसमें मेटा क्वेस्ट 3 हेडसेट पर गॉसियन स्प्लैटिंग, क्लाउड रेंडरिंग और स्ट्रीमिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया। अब यह फीचर 18 साल से ऊपर के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनके पास क्वेस्ट 3 या क्वेस्ट 3S डिवाइस हैं। रोलआउट आज से शुरू हो गया है, लेकिन यह धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा, इसलिए हर किसी को तुरंत इसका फायदा नहीं मिलेगा।
अपडेट
अन्य मेटावर्स अपडेट
मेटा ने कार्यक्रम में कई और नए अपडेट भी दिए। फॉल सीजन के लिए मार्वल का डेडपूल VR, स्टार वार्स: बियॉन्ड विक्ट्री और डेमियो एक्स डंगऑन्स एंड ड्रैगन्स जैसे नए VR गेम पेश किए जाएंगे। स्ट्रीमिंग ऐप होराइजन टीवी में डिज्नी+, ESPN और हुलु का सपोर्ट जोड़ा जाएगा। यूनिवर्सल पिक्चर्स और ब्लमहाउस की फिल्मों जैसे M3GAN और द ब्लैक फोन में खास इमर्सिव इफेक्ट्स मिलेंगे। अवतार: फायर एंड ऐश का 3D क्लिप भी सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा।