मेटा क्वेस्ट के लिए कर रही है रील्स की टेस्टिंग, मार्क जुकरबर्ग ने शेयर किया वीडियो
क्या है खबर?
मेटा की रील्स की सफलता ने इसके इंस्टाग्राम में जान फूंकने का काम किया है। अब कंपनी अपने क्वेस्ट हेडसेट पर रील्स को देखने के तरीके का परीक्षण कर रही है।
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया कि VR हेडसेट में देखे जाने पर रील कैसी दिखेगी।
अभी तक आमतौर पर वर्टिकल रील्स ही देखने को मिलती हैं।
उपलब्धता
शेयर किया गया वीडियो
अभी यह बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है कि क्या क्वेस्ट के लिए रील्स इंंस्टाग्राम ऐप के जरिए ही उपलब्ध होंगी या फिर यूजर्स के परीक्षण के लिए खास रील्स उपलब्ध होंगी।
जुकरबर्ग ने मेटा के इंस्टाग्राम चैनल पर 13 सेकंड के वीडियो के जरिए से अपडेट की घोषणा की।
इसमें इंफ्लुएंसर ऑस्टिन स्प्रिंज के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील दिखाई गई, जिसमें उन्होंने दुनिया के सबसे गहरे पूल का दौरा किया।
वीडियो
उपलब्धता को लेकर नहीं है आधिकारिक जानकारी
इमर्सिव वीडियो VR के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो दर्शकों को पानी में होने का एहसास कराता है और गहराई में ले जाता है। कहा जा रहा है कि यह निश्चित रूप से खाने, पकाने या डांस रील्स से बेहतर है।
रील्स में अपडेट मेटा क्वेस्ट 3 को लॉन्च किए जाने से पहले आया है।
रील्स की टेस्टिंग कब पूरी होगी और यह सभी क्वेस्ट के लिए कब से उपलब्ध होगा इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
ऐपल
ऐपल के विजन प्रो को लेकर जुकरबर्ग ने कही ये बात
हाल ही में ऐपल ने भी अपना विजन प्रो हेडसेट पेश किया है। जुकरबर्ग ने कंपनी कर्मचारियों के साथ एक बैठक में ऐपल विजन प्रो के बारे में कहा कि यह कंप्यूटिंग के भविष्य की दृष्टि से अच्छा डिवाइस हो सकता है, लेकिन यह वैसा नहीं है, जैसा वह चाहते थे।
उन्होंने कहा कि यह डिवाइस किसी ऐसे टेक्नोलॉजी से लैस नहीं है, जिसे मेटा ने पहले नहीं खोजा हो।
प्रतिक्रिया
विजन प्रो के मुकाबले सस्ता है क्वेस्ट 3
जुकरबर्ग ने ऐपल विजन प्रो डिवाइस के कीमत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेटा के आगामी क्वेस्ट 3 हेडसेट की कीमत विजन प्रो के 3,499 डॉलर (2.88 लाख रुपये) की तुलना में केवल 499 (लगभग 41,000 रुपये) होगी, जो बहुत सस्ता होगा।
क्वेस्ट 3 की कीमत कम होने के वजह से अधिक संख्या में यूजर्स इस डिवाइस का उपयोग कर सकेंगे।
बता दें, ऐपल की घोषणा से AR/VR बाजार में मेटा के लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं।