Page Loader
मेटा ने पेश किया क्वेस्ट+ सब्सक्रिप्शन सर्विस, जानिए कितना करना होगा भुगतान
इस सर्विस के तहत मेटा यूजर्स को मुफ्त गेम और कई अन्य VR कंटेंट प्रदान करती है (तस्वीर: मेटा)

मेटा ने पेश किया क्वेस्ट+ सब्सक्रिप्शन सर्विस, जानिए कितना करना होगा भुगतान

Jun 27, 2023
12:58 pm

क्या है खबर?

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने क्वेस्ट VR हेडसेट यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन सर्विस की घोषणा की है। मेटा क्वेस्ट+ नामक इस सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए यूजर्स को 7.99 डॉलर (लगभग 655 रुपये) प्रति माह और 59.99 डॉलर (लगभग 4,920 रुपये) प्रति वर्ष के दर से भुगतान करना होगा। इस सर्विस के तहत मेटा क्वेस्ट डिवाइस यूजर्स को मुफ्त गेम और कई अन्य VR कंटेंट प्रदान करती है।

भुगतान

पहले महीने के लिए केवल 1 डॉलर का करना होगा भुगतान

मेटा ने घोषणा की है कि मेटा क्वेस्ट+ सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को पहले महीने केवल 1 डॉलर (लगभग 82 रुपये) का भुगतान करना होगा। फिलहाल मेटा क्वेस्ट+ सब्सक्राइबर्स पिक्सल रिप्ड 1995 और पिस्टल व्हिप जैसे गेम्स का आनंद ले सकते हैं। कंपनी अगस्त में वॉकअबाउट मिनी गोल्फ और मदरगनशिप: फोर्ज जैसे अन्य गेम्स को भी प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगी। मेटा क्वेस्ट+ मेंबरशिप क्वेस्ट 2 और क्वेस्ट प्रो यूजर्स के साथ-साथ भविष्य में आने वाले क्वेस्ट 3 यूजर्स भी ले सकेंगे।