Page Loader
मेटा ने फेसबुक मैसेंजर के लिए पेश किए नए फीचर्स, वीडियो कॉल करना होगा आसान
मेटा ने फेसबुक मैसेंजर के लिए पेश किए नए फीचर्स (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा ने फेसबुक मैसेंजर के लिए पेश किए नए फीचर्स, वीडियो कॉल करना होगा आसान

Nov 21, 2024
09:39 am

क्या है खबर?

मेटा ने अपने फेसबुक मैसेंजर के लिए नए फीचर्स पेश किए हैं, जो वीडियो और ऑडियो कॉलिंग को बेहतर बनाते हैं। अब वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स साइडबार में 'बैकग्राउंड' विकल्प को चुनकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं। यह फीचर असली बैकग्राउंड को छुपाकर सूरजमुखी के खेत या विदेशी दृश्यों जैसे विकल्प प्रदान करता है। नया फीचर कॉलिंग अनुभव को अधिक आकर्षक और उपयोगी बनाता है, खासकर जब असली बैकग्राउंड दिखाने से बचना हो।

फीचर्स

ये फीचर्स भी हैं नए अपडेट में शामिल 

फेसबुक मैसेंजर में हाई डेफिनिशन (HD) वीडियो, बैकग्राउंड नॉइज सप्रेशन और वॉयस आइसोलेशन जैसे कई अन्य नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ये फीचर्स वाई-फाई पर बेहतर गुणवत्ता वाली वीडियो कॉल की सुविधा देते हैं। HD वीडियो कॉलिंग डिफॉल्ट रूप से वाई-फाई पर उपलब्ध होगी और मोबाइल डाटा के लिए इसे सेटिंग्स से चालू किया जा सकता है। बैकग्राउंड नॉइज सप्रेशन और वॉयस आइसोलेशन विकल्प भी कॉल सेटिंग्स में उपलब्ध हैं, जिससे कॉलिंग अनुभव साफ और बेहतर होता है।

अन्य फीचर्स

मैसेज के लिए भी आया नया फीचर

मेटा के मैसेंजर में अब कॉल न उठने पर वॉयस या वीडियो मैसेज छोड़ने की सुविधा है। इसके लिए 'रिकॉर्ड मैसेज' बटन पर टैप करें और मैसेज भेजें। आईफोन यूजर्स सिरी से मैसेज भेजने या कॉल करने को कह सकते हैं। इसके लिए बस सिरी को सक्रिय करें और बोलें, 'हे सिरी, सेंड अ मैसेज टू [कॉन्टैक्ट नेम] ऑन मैसेंजर' और फिर अपना मैसेज कहें। यह नया फीचर मैसेजिंग और कॉलिंग को आसान और तेज बनाता है।