फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने पेश किया 'टेक इट डाउन' टूल, जानिए क्या है खास
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने किशोर यूजर्स के लिए एक नया 'टेक इट डाउन' टूल पेश किया है। इस टूल की मदद से किशोर यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक से उन 'नग्न', 'आंशिक रूप से नग्न', या 'यौन रूप से स्पष्ट' तस्वीरों को डिलीट कर सकते है, जो अतीत में अपलोड की गई थीं। बता दें, मेटा का यह नया टूल नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन द्वारा संचालित है।
इसलिए डिजाइन किया गया नया टूल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'सेक्सटॉर्शन' की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए मेटा के नए टूल को डिजाइन किया गया है। सेक्सटॉर्शन से मतलब ऐसी स्थिति से है, जब किशोरों को किसी अन्य व्यक्ति के साथ अंतरंग तस्वीरों को ऑनलाइन साझा करने के लिए मजबूर किया जाता है या धोखा दिया जाता है। बाद में अपराधियों द्वारा उन तस्वीरों को इंटरनेट पर प्रकाशित करने की धमकी दी जाती है या ब्लैकमेल किया जाता है।