Page Loader
मेटा का पहला जनरेटिव AI इवेंट अप्रैल में होगा आयोजित 
मेटा अपना पहला जनरेटिव AI इवेंट 29 अप्रैल को करेगी आयोजित (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा का पहला जनरेटिव AI इवेंट अप्रैल में होगा आयोजित 

Feb 19, 2025
12:55 pm

क्या है खबर?

मेटा ने 2025 में 2 बड़े डेवलपर इवेंट की घोषणा की है। पहला इवेंट 'लामाकॉन' 29 अप्रैल को होगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित कंपनी का कॉन्फ्रेंस होगा। इसमें डेवलपर्स को AI तकनीक से जुड़े नए टूल और एप्लिकेशन बनाने में मदद मिलेगी। यह इवेंट मेटा की AI तकनीक पर बढ़ती रुचि और ओपन-सोर्स मॉडल को बढ़ावा देने की नीति को दर्शाता है। कंपनी ने 2025 में AI पर लगभग 6,900 अरब रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

कॉन्फ्रेंस

सितंबर में मेटा कनेक्ट कॉन्फ्रेंस

मेटा का दूसरा बड़ा इवेंट 'मेटा कनेक्ट' इस साल 17-18 सितंबर को होगा। यह वर्चुअल और मिक्स्ड रियलिटी तकनीकों पर केंद्रित रहेगा, जिसमें मेटावर्स और AI ग्लास से जुड़े नए अपडेट दिखाए जाएंगे। इस इवेंट में XR डेवलपर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले लोग शामिल होंगे। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी जल्द ही नए AI मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें रीजनिंग और मल्टीमॉडल क्षमताएं होंगी।

AI

AI में मेटा की बढ़ती पकड़

मेटा के लामा AI मॉडल को गोल्डमैन सैक्स, L&T और डोरडैश जैसी कंपनियां अपना रही हैं। हालांकि, मेटा को AI डाटा से जुड़े कानूनी मामलों और डीपसीक जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद, कंपनी अपने AI और एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) तकनीकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मेटा ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में लामाकॉन से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।