Page Loader
मेटा के 28 वर्षीय कर्मचारी ने छोड़ी करोड़ों की पैकेज वाली नौकरी, बताई यह वजह 
एरिक यू ने 3 करोड़ रुपये की वार्षिक पैकेज वाली नौकरी से इस्तीफा दे दिया

मेटा के 28 वर्षीय कर्मचारी ने छोड़ी करोड़ों की पैकेज वाली नौकरी, बताई यह वजह 

Oct 10, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

मेटा में काम करने वाले 28 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ एरिक यू ने 3 करोड़ रुपये की वार्षिक पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी है, जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं। एरिक ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के कारण मेटा से इस्तीफा दिया है। वह एक दिन कोड डेवलप कर रहे थे। तभी उन्हें पैनिक अटैक आया, उनका दिल तेजी से धड़कने लगा और उनके कान बजने लगी। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें अहसास हुआ कि अब नौकरी छोड़ देनी चाहिए।

अटैक

2019 में आया था पहला पैनिक अटैक

एरिक ने बताया कि नवंबर, 2019 में उन्हें पहला अटैक आया था। तब वह घर से काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, "शाम के करीब 04:00 बज रहे थे और मेरी बाईं छोटी उंगली पूरी तरह से सुन्न हो गई थी। पहले मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन यह बदतर हो गया। एक घंटे में मेरे कान बज रहे थे और दिल तेजी से धड़क रहा था।" उन्होंने इंस्टाग्राम पर पैनिक अटैक के अपने अनुभव को साझा किया है।

बयान

फेसबुक और गूगल के बीच उलझे थे एरिक

बिजनेस इनसाइडर से बात करते हुए एरिक ने नौकरी को लेकर कहा, "इस तरह की नौकरी करना मेरा एक बड़ा लक्ष्य था। मैंने स्कूल के दौरान कड़ी मेहनत की और ऐसा लगा कि आखिरकार मुझे जीवन का मुकाम मिल गया, लेकिन मैं फेसबुक और गूगल के बीच काफी उलझा हुआ था। उस समय फेसबुक, गूगल की तुलना में एक स्टार्टअप अधिक और कॉर्पोरेट कम लग रही थी। मुझे इसका कैंपस ज्यादा पसंद था, इसलिए मैंने फेसबुक को चुना।"