मेटा विज्ञापनदाताओं से लेगी अतिरिक्त शुल्क, iOS ऐप में पोस्ट प्रमोट करना होगा महंगा
मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा कुछ विज्ञापनदाताओं से अब अतिरिक्त शुल्क लेना शुरू कर देगी। कंपनी ने बीते दिन (15 फरवरी) कहा है कि जब विज्ञापनदाता फेसबुक और इंस्टाग्राम के iOS ऐप में अपने पोस्ट को प्रमोट के लिए भुगतान करेंगे तो वह 30 प्रतिशत शुल्क लेना शुरू कर देगी। इस नए नियम को दुनिया के कुछ देशों में इस महीने के अंत से ही लागू कर दिया जाएगा।
मेटा ने क्यों उठाया यह कदम?
द वर्ज के अनुसार, मेटा ने कहा है कि छोटे व्यवसाय के मालिक और प्रभावशाली लोग जो iOS पर बूस्ट खरीदना चाहते हैं, उन्हें अब ऐपल के माध्यम से बिल दिया जाएगा। ऐपल का बिल किसी भी लागू टैक्स से पहले कुल विज्ञापन भुगतान पर 30 प्रतिशत सेवा शुल्क बरकरार रखता है। ऐपल के शुल्क से बचने के लिए लोग वर्तमान में डेस्कटॉप या मोबाइल पर इंस्टाग्राम और फेसबुक की वेबसाइटों से बूस्ट खरीद सकते हैं।
पहले ही करना होगा भुगतान
मेटा का कहना है कि जो लोग इसकी iOS ऐप्स के माध्यम से पोस्ट बूस्ट करना चाहते हैं, उन्हें प्रीपेड फंड जोड़ने और उनके बूस्ट किए गए पोस्ट पब्लिश होने से पहले भुगतान करना होगा। iOS में भी प्रीलोडिंग फंड के लिए ऐपल के लेनदेन शुल्क को कवर करने के लिए मेटा अतिरिक्त 30 प्रतिशत शुल्क लेगी। यह नई भुगतान प्रक्रिया इस साल के अंत में सबसे पहले अमेरिका में और फिर धीरे-धीरे दुनिया के अन्य देशों में शुरू होगी।