मेटा ने AI से बने तस्वीरों के लिए 'मेड विद AI' लेबल में किया बदलाव
फेसबुक पर इंस्टाग्राम समेत अपने सभी प्लेटफॉर्म से मेटा 'मेड विद AI' लेबल को 'AI इन्फो' से बदल रही है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपनी मेनुपुलेटेड मीडिया नीति के बारे में ओवरसाइट बोर्ड की आलोचना के बाद 'मेड विद AI' लेबल पेश किया था। हालांकि, इसे लेकर फोटोग्राफरों की ओर से व्यापक शिकायतें मिली हैं कि कंपनी गलती से गैर AI-जनरेटेड कंटेंट को फ्लैग कर रही है।
कई फोटोग्राफरों ने की शिकायत
मेड विद AI को लेकर व्हाइट हाउस के पूरे फोटोग्राफर पीटा सुजा समेत कई अन्य बड़े फोटोग्राफरों ने मेटा से शिकायत की। शिकायत करने वाले सभी फोटोग्राफरों ने बताया कि उनकी तस्वीरों को गलत तरीके से AI-जेनरेटेड के रूप में मेटा द्वारा टैग किया गया था। मेटा उन सामान्य तस्वीरों को भी AI-जेनरेटेड बता रही, जिन्हें एडोब फोटोशॉप जैसे फोटो एडिटर ऐप्स में मामूली तौर पर एडिट किया गया हो।
नए लेबल को लेकर मेटा ने क्या कहा?
नए लेबल को लेकर मेटा के प्रवक्ता केट मैकलॉघलिन ने कहा, "नई AI इन्फो लेबल का उद्देश्य उस कंटेंट को अधिक सटीक रूप से प्रस्तुत करना है, जिसे AI का उपयोग करके एडिट किया गया हो, बजाय इसके कि यह सुझाव दिया जाए कि यह पूरी तरह से AI से ही बनी है।" नए लेबल के आने से पूरी तरह से AI-जेनरेटेड तस्वीरों को पहचानना अब और भी अधिक आसान हो जाएगा।