मेटा ने बदले नियम, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स नहीं देगी राजनीतिक कंटेंट के सुझाव
क्या है खबर?
मेटा अब अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को राजनीतिक कंटेंट दिखाने के नियमों में बदलाव कर रही है।
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी के अनुसार, मेटा अब इंस्टाग्राम या थ्रेड्स पर यूजर्स को किसी भी राजनीतिक कंटेंट को सजेशन में नहीं दिखाएगी।
उन्होंने कहा है कि यूजर्स अभी भी पहले के समान ही उन अकाउंट्स से राजनीतिक कंटेंट देख सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
हालांकि, ऐप्स अब ऐसे राजनीतिक पोस्ट को सक्रिय रूप से बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाएंगी।
नियम
जल्द लागू होंगे नए नियम
नया नियम आने वाले कुछ हफ्तों में उन सभी अकाउंट्स पर लागू होगा, जहां मेटा की रिकमेंडेशन एल्गोरिदम इंस्टाग्राम के रील्स और एक्सप्लोर जैसे कंटेंट या पोस्ट का सुझाव देते हैं।
इंस्टाग्राम प्रमुख ने विस्तार से यह नहीं बताया है कि मेटा कैसे निर्धारित करेगा कि राजनीतिक के रूप में क्या गिना जाता है।
हालांकि, मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा कि है इसमें चुनाव-संबंधी विषय और सामाजिक मुद्दे ही शामिल होंगे।
सेटिंग्स
यूजर्स खुद बदल सकेंगे सेटिंग्स
नए नियम लागू होने के बाद मैटा डिफॉल्ट रूप से इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर ऐसे सुझाव को सीमित कर देगी, जो राजनीतिक कंटेंट दिखाते हैं।
हालांकि, जो यूजर्स ऐसे राजनीति कंटेंट को देखना चाहते हैं, वे इंस्टाग्राम और थ्रेड्स की सेटिंग्स के माध्यम से ऑप्ट-इन कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा कि अपडेट से इस बात पर कोई असर नहीं पड़ेगा कि लोग उन अकाउंट्स से पोस्ट कैसे देखते हैं, जिन्हें उन्होंने फॉलो करने के लिए चुना है।