LOADING...
मेटा प्लेटफॉर्म से रोजाना होती हैं 60 करोड़ चैट्स, कंपनी की कमाई बढ़ी
मेटा की कमाई साल की तीसरी तिमाही में बढ़ गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा प्लेटफॉर्म से रोजाना होती हैं 60 करोड़ चैट्स, कंपनी की कमाई बढ़ी

Oct 26, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने आज (26 अक्टूबर) एक बैठक में कंपनी की कमाई के बारे में जानकारी दी है। जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा का भारत में क्लिक-टू-मैसेज विज्ञापनों से राजस्व साल-दर-साल दोगुना हो गया है। भारत में 60 प्रतिशत से अधिक व्हाट्सऐप यूजर्स हर हफ्ते एक बिजनेस ऐप अकाउंट पर मैसेज करते हैं। हालांकि, उन्होंने इन विज्ञापनों से उत्पन्न राजस्व या देश में बिजनेस अकॉउंट्स से जुड़े यूजर्स की संख्या का खुलासा नहीं किया।

कमाई

इस साल तीसरी तिमाही में कितनी हुई कमाई

मेटा ने 2023 की तीसरी तिमाही में 53 प्रतिशत साल-दर-साल की वृद्धि के साथ 29.3 करोड़ डॉलर (लगभग 2,438 रुपये) कमाए। इस तिमाही में कमाई बढ़ाने का कारण व्हाट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म रहा है। जून में कंपनी ने घोषणा की कि व्हाट्सऐप बिजनेस ने 20 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स को पार कर लिया है। जुकरबर्ग ने कहा है कि भारत में व्हाट्सऐप 50 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ चैट ऐप का सबसे बड़ा बाजार है।

चैट्स

60 करोड़ हो रहे हैं प्रतिदिन चैट्स 

जुकरबर्ग ने यह भी बताया कि यूजर्स और व्यवसाय इसके प्लेटफॉर्म पर प्रति दिन 60 करोड़ से अधिक चैट्स कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार है कि जब मेटा किसी आय कॉल के दौरान चैट्स के आंकड़ों को साझा किया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने यूजर्स के लिए मार्केटिंग मैसेज हैं जैसे कि कोई कंपनी टिकट की जानकारी भेज रही है या ऑर्डर अपडेट कर रही है।