LOADING...
ChatGPT के सह-निर्माता को मेटा में मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया, जानिए क्या सौंपा काम 
मेटा में ChatGPT के सह-निर्माता को मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ChatGPT के सह-निर्माता को मेटा में मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया, जानिए क्या सौंपा काम 

Jul 26, 2025
11:02 am

क्या है खबर?

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने एक बार फिर OpenAI में सेंधमारी करते हुए एक और कर्मचारी को अपनी तरफ मिला लिया है। ChatGPT के सह-निर्माता शेंगजिया झाओ को कंपनी के अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विभाग मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स का मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया है। यह घोषणा मेटा द्वारा AI के क्षेत्र में आक्रामक प्रयासों के बीच की गई है, जिसमें प्रतिभा अधिग्रहण अभियान और स्केल AI में अरबों रुपये का निवेश शामिल है।

घोषणा 

मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी 

झाओ का नाम पहली बार जून में AI नियुक्तियों की सूची वाले एक ज्ञापन में आया था, जिस पर अब मार्क जुकरबर्ग ने भी मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि झाओ मेटा की नई AI लैब के सह-संस्थापक हैं और शुरू से ही इसके वैज्ञानिक निर्देशन का नेतृत्व कर रहे हैं। झाओ सीधे जुकरबर्ग और स्केल AI के पूर्व CEO एलेक्जेंडर वांग के साथ काम करेंगे, जो मेटा के मुख्य AI अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

काबिलियत 

झाओ ने OpenAI में किए कई महत्वपूर्ण कार्य 

ChatGPT को बनाने में सहयोगी के अलावा झाओ ने GPT-4, GPT-4.1 और हल्के o3 मॉडल के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने OpenAI के सिंथेटिक डाटा अनुसंधान का भी नेतृत्व किया, जो बड़े भाषा मॉडल्स को कुशलतापूर्वक प्रशिक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। इस नियुक्ति पर झाओ ने कहा, "मैं मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स के मुख्य वैज्ञानिक के रूप में भूमिका निभाने, ASI के निर्माण और यहां की अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"