
मेटा ने थ्रेड्स ऐप में जोड़ा डायरेक्ट मैसेज फीचर
क्या है खबर?
मेटा ने अब थ्रेड्स ऐप में डायरेक्ट मैसेज (DM) सुविधा को सभी के लिए शुरू कर दिया है। अब यूजर्स ऐप में एक नया मैसेज टैब देख सकेंगे, जहां वे उन लोगों को मैसेज भेज सकेंगे जो उन्हें फॉलो करते हैं। पहले यह सुविधा कुछ ही यूजर्स के लिए थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह से रोल आउट किया जा रहा है। हालांकि, ग्रुप मैसेजिंग अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी भविष्य में इसे जोड़ सकती है।
फीचर्स
DM में आगे मिलेंगे और विकल्प
DM सुविधा फिलहाल केवल 18 वर्ष से ऊपर के यूजर्स के लिए है और यूजर्स सिर्फ उन्हीं को मैसेज भेज सकते हैं, जो उन्हें पहले से फॉलो करते हैं या इंस्टाग्राम से जुड़े हैं। मेटा का कहना है कि आगे चलकर इनबॉक्स को और भी कस्टमाइज किया जा सकेगा। हालांकि, अभी की सीमाएं कुछ लोगों को निराश कर सकती हैं, लेकिन यह इंस्टाग्राम के इनबॉक्स पर निर्भरता से कहीं बेहतर है और थ्रेड्स को एक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म बना रही है।
योजना
थ्रेड्स को अब एक्स का विकल्प बनाना चाहती है मेटा
थ्रेड्स के 35 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने के बाद, मेटा अब इसे इंस्टाग्राम का हिस्सा नहीं बल्कि एक्स का विकल्प मान रही है। पहले DM लाने को लेकर हिचकिचाहट थी, लेकिन अब कंपनी नए फीचर जैसे ट्रेंडिंग टॉपिक, हाइलाइटर और अधिक लिंक जोड़ रही है। मेटा का कहना है कि अब थ्रेड्स पर इंस्टाग्राम से अलग यूजर्स का एक खास समूह बन चुका है, जो इसे अलग पहचान दे रहा है।