Page Loader
मेटा ने OpenAI के 4 शोधकर्ताओं को अपनी टीम में किया शामिल, रिपोर्ट में किया दावा 
मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दबदबा बनाने के लिए OpenAI के इंजीनियर्स को अपनी टीम में शामिल कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा ने OpenAI के 4 शोधकर्ताओं को अपनी टीम में किया शामिल, रिपोर्ट में किया दावा 

Jun 29, 2025
09:59 am

क्या है खबर?

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते हर दांव लगा रही है। वह दूसरी कंपनियों के प्रतिभाशाली इंजीनियर्स को अपनी तरफ मिला रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, उसने हाल ही में OpenAI के 4 शोधकर्ताओं को काम पर रखा है, जिनमें तृपित बंसल समेत 3 अन्य शामिल हैं। बता दें, OpenAI जून में कहा था कि मेटा ने उनके इंजीनियर्स को लुभाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर दे रही है।

शाेधकर्ता 

इन शोधकर्ताओं को अपनी तरफ मिलाया 

द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने OpenAI के 4 शोधकर्ता- तृपित बंसल, शेंगजिया झाओ, जियाहुई यू, शुचाओ बी और होंगयु रेन को काम पर रखा है। रिपोर्ट ने उनकी नियुक्ति से परिचित एक व्यक्ति का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गई है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने लुकास बेयर, अलेक्जेंडर कोलेसनिकोव और शियाओहुआ झाई को भी नियुक्त किया था, जो OpenAI के ज्यूरिख कार्यालय में काम कर रहे थे।

कारण 

इस कारण मेटा खड़ी कर रही नई टीम

कंपनी हाल ही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग के सुपरइंटेलिजेंस प्रयासों में शामिल होने के लिए OpenAI से अधिक शोधकर्ताओं को नियुक्त करने पर जोर दे रही है। हाल ही में उसने डाटा-लेबलिंग स्टार्टअप स्केल AI में लगभग 1,230 अरब रुपये का निवेश किया और उसके CEO एलेक्जेंडर वांग को अपनी AI टीम का प्रमुख बनाया। मेटा का मानना है कि OpenAI उसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है और उसे पीछे छोड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।