मीडियाटेक 6 नवंबर को लॉन्च करेगी डाइमेंशन 9300 चिपसेट, जानिए इसके फीचर्स
मोबाइल चिपसेट बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक 6 नवंबर को अपने अगले मोबाइल चिपसेट को लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से आगामी चिपसेट के नाम को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, हालांकि इसका नाम डाइमेंशन 9300 हो सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी चिपसेट के बेंचमार्क स्कोर गीकबेंच और अंतुतु जैसे बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म से सामने आ चुके हैं। अगले साल की शुरुआत में इस चिपसेट के साथ कुछ स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।
मीडियाटेक डाइमेंशन 9300
अंतुतु लिस्टिंग के अनुसार, डाइमेंशन 9300 में 4 कॉर्टेक्स X4 कोर, 4 बड़े कॉर्टेक्स A720 कोर और 1 इम्मोर्टलिस G720 MC12 GPU है। डाइमेंशन 9200 के समान यह LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आएगा। डाइमेंशन 9300 वाले एक हैंडसेट ने टेस्ट में 20.55 लाख अंकों का अंतुतु बेंचमार्क स्कोर हासिल किया, जिसमें CPU के लिए 4.85 लाख GPU के लिए 8.99 लाख, मेमोरी के लिए 3.57 लाख और UX के लिए 3.12 लाख शामिल हैं।
मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 के साथ ये फोन हो सकते हैं लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो नवंबर में वीवो X100 और वीवो X100 प्रो चिपसेट को लॉन्च कर सकती है, जो कथित तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस होंगे। ओप्पो फाइंड X7 को कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च करेगी। संभवत यह हैंडसेट भी मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट के साथ आएगा। ओप्पो के इस फोन ने गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 2,139 और 7,110 अंक हासिल किए हैं।