मार्क जुकरबर्ग ने ऐपल विजन प्रो पर दी अपनी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में मेटा क्वेस्ट को ऐपल विजन प्रो से बेहतर बताया है। जुकरबर्ग ने विजन प्रो बनाम क्वेस्ट 3 हेडसेट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो में कहा, "मैं सिर्फ यह नहीं सोचता कि क्वेस्ट की कीमत मूल्य है, मुझे लगता है कि क्वेस्ट बेहतर उत्पाद है।" उनका कहना है कि क्वेस्ट 3 का वजन 120 ग्राम कम है, जिससे इसे लंबे समय तक पहनना आरामदायक है।
जुकरबर्ग ने क्या कहा?
जुकरबर्ग का कहना है कि क्वेस्ट 3 में वायर्ड बैटरी पैक की कमी और विजन प्रो की तुलना में वाइड व्यू फील्ड के कारण यह अधिक बेहतर है। उनका यह भी कहना है कि क्वेस्ट में ऐपल विजन प्रो के तुलना में बेहतर इमर्सिव कंटेंट लाइब्रेरी है, लेकिन वह मानते हैं कि विजन प्रो एक बेहतर मनोरंजन उपकरण है। मेटा प्रमुख का मानना है कि क्वेस्ट में इनपुट के लिए फिजिकल हैंड कंट्रोलर और हैंड ट्रैकिंग का विकल्प बेहतर है।
जुकरबर्ग ने अपनी टीम को दिया धन्यवाद
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में जुकरबर्ग ने अपनी टीम को धन्यवाद दिया है, जो बहुत लंबे समय से हेडसेट का निर्माण कर रही है। बता दें, टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने हाल ही में विजन प्रो हेडसेट की बिक्री शुरू की है। ऐपल विजन प्रो की कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) निर्धारित की गई है, जो मेटा क्वेस्ट 3 की 649 डॉलर (लगभग 53,900 रुपये) की कीमत से करीब 6 गुना अधिक है।