Page Loader
मार्क जुकरबर्ग हवाई परिसर का करा रहें निर्माण, 832 करोड़ रुपये है कीमत
मार्क जुकरबर्ग के हवाई परिसर में भूमिगत बंकर होगा

मार्क जुकरबर्ग हवाई परिसर का करा रहें निर्माण, 832 करोड़ रुपये है कीमत

Dec 15, 2023
01:19 pm

क्या है खबर?

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग कथित तौर पर एक विशाल हवाई परिसर का निर्माण करा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस हवाई परिसर का नाम कूलाऊ रेंच रखा गया है और इसकी की कीमत 10 करोड़ डॉलर (लगभग 832 करोड़ रुपये) है। कूलाऊ रेंच के कॉम्प्लेक्स का कुछ हिस्सा पहले ही तैयार हो चुका है। यह आधुनिक इतिहास में सबसे महंगी व्यक्तिगत निर्माण परियोजनाओं में से एक हो सकता है।

उर्जा स्त्रोत

कूलाऊ रेंच में होगा भूमिगत बंकर

रिपोर्ट के अनुसार, कूलाऊ रेंच में भूमिगत बंकर के साथ स्वयं के भोजन और ऊर्जा स्रोत भी मौजूद होंगे। इसके परिसर में 2 केंद्रीय हवेली के साथ 1 दर्जन से अधिक इमारतें शामिल होंगी, जो एक सुरंग से जुड़ी होंगी। इसमें कम से कम 30 बेडरूम और 30 बाथरूम होंगे और इसमें गेस्ट हाउस और रस्सी पुलों से जुड़े 11 डिस्क-आकार पेड़ के घरों का एक समूह भी शामिल होगा।

दरवाजा

बंकर में होगा स्टील का दरवाजा

रिपोर्ट में कहा गया है कि भूमिगत बंकर में रहने की जगह और एक यांत्रिक कमरा होगा और इसमें एक विस्फोट-प्रतिरोधी कंक्रीट और स्टील का दरवाजा होगा। परिसर की इमारतों के अन्य निकास और प्रवेश पर कीपैड ताले और ध्वनिरोधी दरवाजे होंगे, जबकि पुस्तकालय में एक गुप्त दरवाजा होगा। जुकरबर्ग ने परिसर के चारों ओर 6 फुट की दीवार बनाई है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है कि कूलाऊ रेंच कब तक बनकर तैयार होगा।