Page Loader
मैप माई इंडिया ने ओला इलेक्ट्रिक पर डाटा कॉपी करने का लगाया आरोप, भेजा नोटिस
ओला इलेक्ट्रिक की मैप माई इंडिया ने भेजा कानूनी नोटिस

मैप माई इंडिया ने ओला इलेक्ट्रिक पर डाटा कॉपी करने का लगाया आरोप, भेजा नोटिस

Jul 29, 2024
08:14 pm

क्या है खबर?

मैप माई इंडिया की मूल इकाई CE इंफो सिस्टम्स ने ओला इलेक्ट्रिक पर ओला मैप्स बनाने के लिए उसके डाटा की नकल करने का आरोप लगाया है। फोर्ब्स इंडिया की एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, ओला ने डाटा को कैश करके सहेजा है और लाइसेंस प्राप्त उत्पाद को रिवर्स इंजीनियर किया है। CE इंफो सिस्टम्स ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कंपनी ने कथित तौर पर ओला को कानूनी नोटिस भेजा है।

खुलासा

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

आरोपों का खुलासा उस दिन हुआ, जब ओला ने अपने आगामी सार्वजनिक निर्गम के बारे में बात करने के लिए मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की थी। कार्यक्रम के दौरान भाविश अग्रवाल ने विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ओला कैब्स ने पहली बार 2015 में मैप माई इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, जिसके तहत उसे मैपिंग डाटा तक पहुंच प्राप्त करने के लिए मल्टी-ईयर लाइसेंस मिला था।

आरोप

CE इंफो सिस्टम्स ने क्या कहा? 

CE इंफो सिस्टम्स द्वारा ओला इलेक्ट्रिक को भेजे गए एक कानूनी दस्तावेज में कहा गया था, "आपने ओला मैप्स बनाने के लिए हमारे क्लाइंट के स्वामित्व वाले स्रोतों से हमारे क्लाइंट के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) की नकल की है। यह दृढ़ता से कहा गया है कि हमारे क्लाइंट के अनन्य डाटा को आपके द्वारा अपने अवैध उद्देश्य को आगे बढ़ाने और अपने अनुचित वाणिज्यिक लाभ के लिए कॉपी/व्युत्पन्न किया गया है।"