Page Loader
टास्क स्कैम का शिकार हुआ युवक, जालसाजों ने ठग लिए 29 लाख रुपये 
किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

टास्क स्कैम का शिकार हुआ युवक, जालसाजों ने ठग लिए 29 लाख रुपये 

Jan 20, 2024
02:11 pm

क्या है खबर?

बिहार के पटना से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक युवक से 29 लाख रुपये की ठगी की है। ठगी करने के लिए जालसाजों ने युवक को पार्ट टाइम नौकरी करके घर बैठे पैसा कमाने का झांसा दिया था। पीड़ित ने ठगी की आशंका होने पर जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस फिलहाल शिकायत दर्ज क मामले की जांच कर रही है।

ठगी

युवक से जालसाजों ने इस तरह की ठगी 

साइबर जालसाज ने पीड़ित से इसी साल 7 जनवरी को इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था। इसके बाद उसने पीड़ित को घर से काम कर कम समय में पैसे कमाने का झांसा देना शुरू किया। लालच में आकर पीड़ित काम के लिए तैयार हो गया। इसके बाद जालसाज ने प्रत्येक टास्क को पूरा करने के लिए कुछ पैसे का निवेश करने के लिए कहा। पीड़ित ने कुल 28.99 लाख रुपये का निवेश किया जो उसे अब तक वापस नहीं मिला है।

सुरक्षा

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

व्हाट्सऐप या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे का निवेश कर मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें और अपने फोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।