Page Loader
टास्क स्कैम का शिकार हुआ व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 10.13 लाख रुपये
साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 10.13 लाख रुपये की ठगी की है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टास्क स्कैम का शिकार हुआ व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 10.13 लाख रुपये

Feb 04, 2024
01:11 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के नवी मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक 37 वर्षीय व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाजों ने पीड़ित को टास्क स्कैम में फंसाकर कमाई करने का झांसा दिया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध सेल में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

इस तरह व्यक्ति से हुई ठगी

रिपोर्ट के अनुसार, साइबर जालसाजों ने 16 से 27 जनवरी के बीच ओल्ड पनवेल इलाके के निवासी पीड़ित से संपर्क किया और उसे कुछ ऑनलाइन प्रीपेड टास्क पूरा करने की पेशकश की। पीड़ित व्यक्ति कमाई के लालच में काम शुरू करने के लिए तैयार हो गया। पीड़ित को टास्क मिला और उसे पूरा करने के लिए उसने अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 10.13 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, जो उसे अभी तक वापस नहीं मिले हैं।

सुरक्षा

ऐसी साइबर ठगी से कैसे रहें सुरक्षित

व्हाट्सऐप या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे का निवेश कर मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें और अपने फोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।