
अगले हफ्ते आसमान में दिखेगा लिरिड उल्का बौछार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे आप
क्या है खबर?
खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वालों के लिए अगला हफ्ता काफी खास हो सकता है।
21 से 22 अप्रैल की रात को आसमान में 'शूटिंग स्टार' की बारिश जैसी दिखने वाली लिरिड उल्का बौछार चरम पर होगी।
यह नजारा खास इसलिए है, क्योंकि इस बार आसमान में चांद नहीं होगा, जिससे अंधेरा रहेगा और उल्काएं साफ दिखेंगी।
अमेरिकी उल्का सोसाइटी के अनुसार, इस दौरान प्रति घंटे करीब 18 उल्काएं दिख सकती हैं।
लिरिड उल्का बौछार
क्या है लिरिड उल्का बौछार?
यह उल्का बौछार एक खास धूमकेतु थैचर (C/1861 G1) से जुड़ी है, जो हर 422 साल में सूरज के पास आता है।
इस धूमकेतु से निकले छोटे-छोटे कण जब पृथ्वी के वातावरण में घुसते हैं, तो रगड़ से जल उठते हैं और 'शूटिंग स्टार' की तरह दिखते हैं।
इन्हें लिरिड उल्काएं कहा जाता है, क्योंकि ऐसा लगता है कि ये लिरा नक्षत्र से आ रही हैं। यह घटना हर साल अप्रैल में होती है और इसे खास माना जाता है।
तरीका
कब और कहां दिखेगा यह खगोलीय नजारा?
लिरिड उल्का बौछार को देखने का सबसे अच्छा समय 21 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक रहेगा।
खास बात यह है कि इस बार चांद बहुत हल्का रहेगा, जिससे अंधेरे आसमान में उल्काएं और भी साफ नजर आएंगी। देखने के लिए शहर की रोशनी से दूर किसी अंधेरी और खुली जगह पर जाना बेहतर रहेगा।
आंखों को अंधेरे का आदी बनने में करीब 15-20 मिनट लगते हैं, इसके बाद आसमान में रोशनी की लकीरें साफ दिखाई देंगी।