लुई वितों ने लॉन्च किए लगभग Rs. 70 हजार कीमत वाले ईयरबड, जानिये क्या है खास

फ्रांस का मशहूर फैशन हाउस लुई वितों (Louis Vuitton) ने वायरलैस ईयरबड लॉन्च किये हैं। लुई वितों के महंगे कपड़ों की तरह यह ईयरबड भी आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे। कंपनी न्यूयॉर्क की ऑडियो कंपनी मास्टर एंड डायनैमिक (Master & Dynamic) के साथ मिलकर पहली बार अपने ब्रांडेड ईयरबड लाई है। चार अलग-अलग रंगों ब्लैक, व्हाइट, रेड मोनोग्राम और येलो एंड ब्लू कलर में उपलब्ध इन ईयरबड की कीमत $995 (लगभग Rs. 70,000) रखी गई है।
लुई वितों के ये ईयरबड देखने में मास्टर एंड डायनैमिक्स के पहले से मौजूद MW07 ईयरबड की तरह हैं। दोनों की बैटरी लगभग 3.5 घंटे तक चलती है। इनमें बड़ा फर्क लोगो और चार्जिंग केस का है। लुई वितों के ईयरबड पर कंपनी का 'LV' लोगो दिया गया है। हालांकि दोनों कंपनियों के ईयरबड की कीमत में बड़ा अंतर है। MW07 की कीमत लगभग Rs. 21,000 तो वहीं लुई वितों ईयरबड की कीमत लगभग Rs. 70,000 है।
अगर आप लुई वितों ब्रांड के शौकीन हैं और इस ब्रांड की दूसरी चीजें खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक और खबर है। कंपनी ने पिछले महीने टैंबोर होराइजन स्मार्टवाचेज लॉन्च की थी। इनकी कीमतें $2,250 (लगभग Rs. 1.60 लाख) से लेकर $8,500 (लगभग Rs. 60 लाख) तक है। बता दें कि लुई वितों दुनिया के जाने-माने लग्जरी ब्रांड में शामिल हैं। कई मशहूर हस्तियां इस ब्रांड के कपड़े और एक्सेसरीज इस्तेमाल करती हैं।