Page Loader
लिंक्डइन यूजर्स जल्द आसानी से लिख सकेंगे प्रोफाइल और नौकरी का विवरण, मिलेगा AI टूल
टूल स्किल और अनुभवों के लिए यूजर के प्रोफाइल को स्कैन करेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

लिंक्डइन यूजर्स जल्द आसानी से लिख सकेंगे प्रोफाइल और नौकरी का विवरण, मिलेगा AI टूल

Mar 16, 2023
06:43 pm

क्या है खबर?

लिंक्डइन अपने यूजर्स के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित टूल पर काम कर रही है, जो यूजर्स को उनके प्रोफाइल और नौकरी के विवरण के लिए कंटेंट उपलब्ध कराएगा। यह टूल यूजर्स के करियर हाइलाइट्स और आकांक्षाओं को कुछ ही वाक्यों में सारांशित करने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बना देगा। लिंक्डइन ने इसका परीक्षण शुरू कर दिया और अगले कुछ महीनों में यह सभी लिंक्डइन प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

काम

टूल कैसे करता है काम? 

यूजर को नौकरी का विवरण लिखने के लिए नौकरी के शीर्षक और कंपनी के नाम सहित कुछ बुनियादी जानकारी AI टूल को प्रदान करनी होगी। टूल स्किल और अनुभवों के लिए यूजर के प्रोफाइल को स्कैन करेगा और एक मसौदा तैयार करेगा। यह यूजर के बारे में और शीर्षक सेक्शन हाइलाइट करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल और अनुभवों की पहचान करेगा और आपके प्रोफाइल को अलग बनाने के लिए सुझाव देगा।