Page Loader
लिंक्डइन पर गेम भी खेल सकेंगे यूजर्स, कंपनी जल्द लॉन्च करेगी 3 गेम्स
लिंक्डइन पर यूजर्स गेम भी खेल सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

लिंक्डइन पर गेम भी खेल सकेंगे यूजर्स, कंपनी जल्द लॉन्च करेगी 3 गेम्स

Mar 17, 2024
04:14 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन को मुख्य रूप से नौकरी तलाशने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है। हालांकि, कंपनी अब प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अपनी सेवाओं में गेमिंग को भी जोड़ने की योजना बना रही है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स लिंक्डइन पर अधिक समय बिताए इसके लिए कंपनी इसमें कुछ गेम्स को जोड़ने जा रही है, जो पजल और वर्ड-बेस्ड गेम होंगे।

गेम्स

शुरू में 3 गेम्स पेश कर सकती है कंपनी

लिंक्डइन पर शुरू में यूजर्स को क्वींस, इंफरेंस और क्रॉसक्लिम्ब नामक 3 गेम मिलेंगे। लिंक्डइन के एक प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है कि कंपनी गेमिंग पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक गेम्स के लॉन्च तिथि को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। प्रवक्ता ने यह भी नहीं बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट लिंक्डइन के गेमिंग प्रोजेक्ट में क्या कुछ शामिल है। कंपनी इसे जल्द ही अपने यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।

उपलब्धता

वेब यूजर्स भी खेल सकेंगे गेम्स

लिंक्डइन ने बीते कुछ वर्षों में कई अलग-अलग नए फीचर्स को पेश किया है ताकि प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ाई जा सके। लिंक्डइन पर भविष्य में उपलब्ध होने वाले गेम्स को मोबाइल यूजर्स के साथ-साथ वेब यूजर्स भी आसानी से खेल सकेंगे। बता दें, लिंक्डइन की पैरेंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है, इसलिए इस पर मिलने वाले गेम्स यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जा सकते हैं।