Page Loader
लिंक्डइन में आया नया AI टूल, सही उम्मीदवार ढूंढना कंपनियों के लिए होगा आसान
लिंक्डइन में जोड़ा गया AI टूल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

लिंक्डइन में आया नया AI टूल, सही उम्मीदवार ढूंढना कंपनियों के लिए होगा आसान

Feb 27, 2025
04:35 pm

क्या है खबर?

नौकरी के लिए सही उम्मीदवार ढूंढना आसान बनाने के लिए लिंक्डइन ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भर्ती सहायक पेश किया है। यह AI फीचर दोहराए जाने वाले काम संभालता है, जिससे भर्ती प्रबंधक सही उम्मीदवारों पर ध्यान देते हुए कर सकते हैं। नया टूल आवेदनों का विश्लेषण, अयोग्य उम्मीदवारों की छंटनी और उपयुक्त लोगों को उजागर करने में मदद करता है, जिससे भर्ती प्रक्रिया तेज और बेहतर हो जाती है।

काम

कैसे काम करता है यह फीचर?

लिंक्डइन का AI भर्ती सहायक उम्मीदवारों के बायोडाटा और आवेदन को स्कैन करता है और जॉब डिस्क्रिप्शन से उनकी तुलना करता है। यह सबसे उपयुक्त उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करता है और अयोग्य लोगों को हटा देता है। कंपनियों को यह सुझाव देता है कि किन आवेदकों से संपर्क किया जाए और ऑटोमेटेड मैसेज भेजने में मदद करता है। साक्षात्कार शेड्यूलिंग में भी टूल सहायता कर सकता है, जिससे भर्ती प्रक्रिया तेज और व्यवस्थित हो जाती है।

जवाब

उम्मीदवारों को मिलेगा जल्दी जवाब

नौकरी के आवेदक अक्सर शिकायत करते हैं कि उन्हें कंपनियों से समय पर जवाब नहीं मिलता। यह टूल स्क्रीनिंग प्रक्रिया को तेज करेगा, जिससे आवेदकों को जल्दी अपडेट मिलेगा। हाल के वर्षों में कंपनियां ज्यादा चयनात्मक हो गई हैं, जिससे उम्मीदवारों को मुश्किल होती है। लिंक्डइन का AI टूल इस अंतर को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे भर्ती प्रक्रिया तेज, प्रभावी और सभी के लिए आसान हो जाएगी।