इंस्टाग्राम लिंक स्टिकर्स का इस्तेमाल होगा मजेदार, मिला कस्टम टेक्स्ट और कलर ऑप्शंस फीचर
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने नए लिंक स्टिकर फीचर में कुछ सुधार किए हैं और अब कस्टम टेक्स्ट और कलर ऑप्शंस को इसका हिस्सा बनाया जा सकता है। यूजर्स इन स्टिकर्स के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज में URL शेयर करने के अलावा अब पर्सनलाइज्ड टेक्स्ट भी लिख सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग इमेजेस और बैकग्राउंड्स में स्टिकर अच्छे से दिखे, इसके लिए ढेर सारे कलर कॉम्बिनेशंस भी अब इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
ट्विटर पर दी नए फीचर्स की जानकारी
मेटा की ओनरशिप वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने नए फीचर्स के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी। लिंक स्टिकर फीचर अभी केवल इंस्टाग्राम स्टोरीज में मिलता है। अब इस स्टिकर में URL एंटर करने के साथ ही कस्टम टेक्स्ट भी लिखा जा सकेगा। इसके अलावा लिंक स्टिकर्स का कलर भी आसानी से टैप कर बदला जा सकेगा। पहले यूजर्स केवल URL शेयर कर सकते थे और उससे जुड़ा कोई टेक्स्ट स्टिकर में नहीं लिख पाते थे।
अक्टूबर में दिया गया था लिंक स्टिकर फीचर
इंस्टाग्राम इस साल अक्टूबर में लिंक स्टिकर विकल्प यूजर्स के लिए लेकर आई और उन्हें स्टिकर्स कस्टमाइज करने का विकल्प अब तक नहीं दिया गया है। जून में इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की गई थी लेकिन यह वेरिफाइड अकाउंट्स और ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट्स तक सीमित था। इससे पहले तक ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट्स को स्टोरीज के साथ लिंक शेयर करने का विकल्प 'स्वाइप अप' फीचर के साथ मिलता था, जो अब मिलना बंद हो गया है।
सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होंगे स्टिकर्स
इंस्टाग्राम ने कहा है कि लिंक स्टिकर्स से जुड़ी यूजर्स की मांग को देखते हुए इन्हें सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर ने अब पूरी तरह 'स्वाइप अप' फीचर की जगह ले ली है, जो वेरिफाइड और 10,000 फॉलोअर्स से ज्यादा वाले अकाउंट्स को दिया जाता था। कंपनी ने कहा है कि सभी अकाउंट्स को तुरंत इस फीचर का फायदा नहीं मिलेगा। झूठ या हेट स्पीच फैलाने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी ये स्टिकर्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
ऐप में आया नया 'टेक अ ब्रेक' फीचर
ऐप बीते दिनों एक नया फीचर लेकर आई है, जो यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने को कहेगा। कंपनी ने इस फीचर को 'टेक अ ब्रेक' नाम दिया है और ऐप पर ज्यादा वक्त बिताने की स्थिति में यूजर्स को नोटिफिकेशन दिखाकर ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा। नया फीचर बाय-डिफॉल्ट इनेबल नहीं होगा और यूजर्स को इसे खुद ऑन करना होगा इसके साथ इंस्टाग्राम ऐप 10, 20 और 30 मिनट बीतने के बाद इन-ऐप नोटिफिकेशंस दिखाएगी।
इंस्टाग्राम ने बंद किया स्वाइप अप फीचर
लिंक शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम यूजर्स के पास उनका प्रोफाइल बायो और स्टोरीज दो विकल्प होते हैं। इसमें 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को स्टोरीज में स्वाइप अप फीचर मिलता था, जिसे बीते दिनों बंद कर दिया गया। इस फीचर के विकल्प के तौर पर कंपनी लिंक स्टिकर लेकर आई, जिन्हें स्टोरीज में इस्तेमाल कर लिंक्स शेयर किए जा सकते हैं। इन स्टिकर्स पर टैप कर क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को थर्ड-पार्टी वेबसाइट पर भेज सकते हैं।