
LG ने लॉन्च किए खास इयरबड्स, खुद हो जाते हैं सैनिटाइज
क्या है खबर?
LG इन दिनों एक के बाद एक इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है और कोरोनाकाल में कंपनी ने सैनिटाइजेशन को काफी गंभीरता से लिया है।
कपड़े सैनिटाइज करने वाली अलमारी 'स्टायलर' लॉन्च करने के चंद दिन बाद LG की ओर से अब ट्रूली वायरलेस इयरबड्स (TWS) लाइनअप LG टोनफ्री लॉन्च किए गए हैं।
नए इयरबड्स लाइनअप में मिलने वाला खास फीचर इनका UV नैनो चार्जिंग केस है, जो अल्ट्रावॉयलेट लाइट की मदद से इन्हें सैनिटाइज कर देता है।
लॉन्च
बेस्ट ऑडियो के साथ हाइजीन का वादा
LG टोनफ्री लाइनअप में दो मॉडल HBS-FN7 और HBS-FN6 शामिल हैं और कंपनी का दावा है कि केस में चार्ज होते वक्त इयरबड्स पूरी तरह सैनिटाइज हो जाते हैं।
चार्जिंग केस में निकलने वाली UV लाइट की मदद से 99.9 प्रतिशत तक बैक्टीरिया हटाने का दावा LG ने किया है।
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया होम एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर हाक ह्यून किम ने कहा, "अब नया प्रोडक्ट खरीदते वक्त ग्राहकों के लिए हाइजीन भी एक जरूरी हिस्सा बन गया है।"
फीचर्स
ऐसे हैं LG टोनफ्री इयरबड्स के फीचर्स
LG HBS-FN7 और HBS-FN6 दोनों को ही कंपनी स्टाइलिश ब्लैक और मॉडर्न वाइट कलर ऑप्शंस में लेकर आई है और इन्हें एंड्रॉयड या iOS डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
दोनों इयरबड्स में 55mAh की बैटरी दी गई है, वहीं इनका चार्जिंग केस 390mAh बैटरी के साथ आता है।
बिना ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के आने वाले HSB-FN6 से यूजर्स को पांच से छह घंटे तक का बैटरी बैकअप सिंगल चार्ज पर मिल सकता है।
अंतर
दोनों मॉडल्स में क्या है अंतर?
कंपनी इयरबड्स के दो मॉडल्स लेकर आई है और इनमें बड़ा अंतर ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट से जुड़ा है।
LG HBS-FN7 में ऐक्टिव वॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर मिल जाता है, जबकि दूसरा मॉडल HBS-FN6 बिना नॉइस कैंसिलेशन के आता है।
एडजेस्टेबल इयर जेल्स और पेटेंटेड ट्विस्ट-फिट वॉर्टेक्स रिब्स डिजाइन के साथ आने वाले HBS-FN7 में बाहर का नॉइस यूजर्स को परेशान नहीं करेगा।
HBS-FN7 में ANC ऑफ होने पर सात और ऑन होने पर पांच घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।
कीमत
इतनी है बड्स की कीमत
LG टोनफ्री बड्स को प्रीमियम कीमत पर लॉन्च किया गया है। पहले LG HBS-FN7 की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है।
आप बिना ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर वाले HBS-FN6 खरीदना चाहें तो इन्हें 4,000 रुपये कम में 24,990 रुपये देकर खरीद सकते हैं।
इनकी सेल 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है और अभी प्री-बुकिंग करवाने वालों को महंगे मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है।
प्री-बुकिंग ऑफर में HBS-FN7 आप 70 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।