पारदर्शी डिस्प्ले वाले लैपटॉप पर काम कर रही लेनोवो, यहां आएगा सबसे ज्यादा काम
चीनी कंपनी लेनोवो एक पारदर्शी स्क्रीन वाले लैपटॉप पर काम कर रही है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में कंपनी ने इसे पेश किया है। इसका नाम प्रोजेक्ट क्रिस्टल रखा गया है और इसमें पारदर्शी माइक्रो LED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप डिस्प्ले के पीछे अपना रखते हैं तो यह डिस्प्ले के अंदर से नजर आता है। फिलहाल यह कॉन्सेप्ट प्रोजेक्ट है और इस बात की जानकारी नहीं है कि यह बिक्री के लिए कब आएगा।
कहां हो सकता है इसका इस्तेमाल?
इस लैपटॉप को पारदर्शी माइक्रो LED डिस्प्ले और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के एकीकरण की संभावनाओं को परखने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसका सटीक इस्तेमाल अस्पतालों और होटल के रिसेप्शन पर हो सकेगा, जहां स्क्रीन पर कुछ दिखाने के लिए उसे घुमाना नहीं पड़ेगा बल्कि सॉफ्टवेयर की मदद से डिस्प्ले पर आ रही जानकारी दूसरी तरफ खड़े व्यक्ति को भी दिख सकेगी। इसमें लगे रियर कैमरा की मदद से यह गूगल लेंस की तरह चीजें पहचान सकेगा।
कैसा दिखता है यह लैपटॉप?
जब यह लैपटॉप बंद होता है तो इसकी डिस्प्ले किसी भूरे रंग के सामान्य कांच की तरह दिखाई देती है। जब इसे ऑन किया जाता है तो पूरी डिस्प्ले में लाइट ऑन हो जाती है। इसकी न्यूनतम ब्राइटनेस 1,000 निट्स से लेकर अधिकतम 3,000 तक है। इसकी डिस्प्ले को कई सतहों में तैयार किया गया है, इसके बावजूद यह काफी पतली है। अभी इसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन समेत कई खामियों को सुधारने के लिए कंपनी काम कर रही है।